ऊपर दी गई फोटो में आप अरविंद केजरीवाल और बिजली कम्पनी की खुली लूट का एक नमूना देख सकते हैं ।

इस बिजली बिल का टोटल बिल 3105.76 रुपए है, उसमें से 1387.5 रुपए बिजली चर्जस् है, लेकिन 1718.26 रुपए का फिक्स चर्जस् एवं अन्य चर्जस् हैं ।
यह तो फिक्स चर्जस् के नाम पर खुली लूट।

जबकि
दिल्ली में बिजली की वर्तमान दरें यह हैं-

200 यूनिट पर मुफ्त बिजली।
400 यूनिट तक के बिल पर पचास फीसदी की छूट।
401 से 700 यूनिट तक 6 रूपये प्रति यूनिट।
700 यूनिट से ऊपर प्रयोग करने पर 7.50 रूपये प्रति यूनिट है।

तथा

31 जुलाई 2019 के अनुसार
अब 2 किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर प्रति किलोवॉट 125 रुपये की जगह 20 रुपये प्रति किलो वाट देना होगा।
2 से लेकर 5 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 140 की जगह 50 रुपये प्रति किलोवाट देना होगा।
इसी तरह 5 से लेकर 15 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 175 की जगह 100 रुपये प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज देना होगा।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.