इसरायल पर ‘हमास’के आक्रमण का निषेध; आतंकवादियों का समर्थन करनेवाली काँग्रेस का भी निषेध !

  हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे ने फिलिस्तीन (पैलेस्टाईनके ‘हमास’ आतंकवादी संगठन द्वारा इसरायल पर आक्रमण के विषय में अपनी भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘हाल ही में फिलिस्तीन में ‘हमास’ संगठन के आतंकियों ने इसरायल पर हजारों रॉकेटों सेभूमि से और सागरी मार्ग से घुसकर आक्रमण किया और सैकडों निष्पाप इसरायली नागरिकों की हत्या की । इस आतंकवादी आक्रमण का हिन्दू जनजागृति समिति तीव्र शब्दों में निषेध करती है । जिहादी आतंकवाद के विरोध में वैश्विक स्तर पर इसरायल का समर्थन करने की आवश्यकता है !’’ वे बोले, ‘भारत में भी ज्यू बंधु शांति से रहते हैं । हिन्दू  जनजागृति समिति ज्यू बंधुओं के समर्थन में है ।’

       समिति की ओर से श्रीशिंदे ने आगे कहा, ‘‘आज इसरायल पर आक्रमण हुआ । इससे पूर्व कश्मीर में आतंकवादी आक्रमण हो रहे थेकल अन्यत्र कहीं भी ऐसे आक्रमण हो सकते हैं । जिहादी आतंकवाद आंतरराष्ट्रीय समस्या है । उसका वैश्विक स्तर पर विरोध होना चाहिए । इस दृष्टि से प्रधानमंत्री मानरेंद्र मोदीजी ने तुरंत इसरायल पर आक्रमण का निषेध करते हुए उनके समर्थन की अर्थात जिहादी आतंकवाद के विरोध में भूमिका ली । भारत सरकार की इस भूमिका का हिन्दू जनजागृति समिति समर्थन करती है । देश के लिए बडे दुर्भाग्य की बात है कि काँग्रेस पक्ष की केंद्रीय समिति की बैठक में फिलिस्तीन के समर्थनार्थ भूमिका लेने का निर्णय लिया गया है । एक ओर फिलिस्तीन की भूमिस्वशासन और आत्मसम्मान एवं प्रतिष्ठा से जीवन जीने के अधिकारों का समर्थन करने की भूमिका काँग्रेस पक्ष प्रस्तुत करता हैपरंतु इसी फिलिस्तीन की भूमि पर के ‘हमास’ नामक आतंकवादी संगठन ने इसरायल पर आक्रमण करते हुए सहस्रों निष्पाप नागरिकों की हत्या कीमहिलाओं को उठाकर ले गए और उन पर अत्याचार किए । इस विषय में काँग्रेस ने एक शब्द भी नहीं कहा । यदि फिलिस्तीन को आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा से जीने का अधिकार हैतो फिर वह इसरायली जनता को क्यों नहीं इसरायल पर आक्रमण होने पर वह उसका प्रतिकार न करते हुए दूसरा गाल आगे करते हुए ‘गांधीगिरी’ करना  काँग्रेस को अपेक्षित है क्या काँग्रेस की यह भूमिका जिहादी आतंकवाद का समर्थन करनेवाली है । इसलिए इसरायल पर आक्रमण का निषेध जितना ‘हमास’का करना चाहिएउतना ही निषेध जिहादी आतंकवाद का समर्थन करनेवाली काँग्रेस का भी करना चाहिए ।

        श्रीशिंदे ने आगे कहा, ‘‘इसीप्रकार अलीगढ मुस्लिम विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने भी इसरायल के विरोध में मोर्चा निकालायह बात अत्यंत गंभीर है । इसमें अलीगढ मुस्लिम विद्यापीठ के विद्यार्थी ‘हमास’ आतंकवादी संगठन का खुले आम समर्थन कर रहे हैं । हमारी मांग है कि इस घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन्.आइ्..) द्वारा जांच की जाए ।’’

श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.