बहुत सुन रहे है हम 2016 से राफेल के बारे मे तो आइए जान लेते है कुछ बाते रफाल के बारे मे

ख़ास जानकारी

चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पहुंच गई है। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना को इसके लिए बधाई दी

News Source – अमर उजाला

कुछ अधिक बाते तो नहीं है जो जाननी चाहिए ना मै चाहता हूँ की कोई लम्बा चौड़ा भाषण लिखकर सबको बोर कर दूँ पर थोड़ा बहुत जान लेते है

रफाल का मूल्य क्या है

  • चार साल पहले भारत ने सितंबर में फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था, बताया जा रहा है कि भारत ने राफेल से सौदे में तकरीबन 710 मिलियन यूरो (यानि करीब 5341 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं। एबीपी में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक विमान की कीमत तकरीबन 90 मिलियन यूरो है यानी करीब 673 करोड़ रुपए

बात हुई थी की आपको राफेल की झलक भारत में दिखाएंगे तो 2 वीडियो डाल रहा हूँ देखिए

Video Source – Official Instagram Account Of Amit Shah
Video Source – Internet

आशा है आपको ये छोटा सा लेख पसंद आया होगा धन्यवाद

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.