प्रथम ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’ में आदर्श मंदिर प्रबंधन पाठ्यक्रम सिखाने की सूचना !

   प्राचीन काल में अंगकोर वाटहम्पीआदि स्थानों पर भव्य मंदिर निर्माण करनेवाले राजामहाराजाओं ने उनका उत्तम प्रबंधन किया था । इन मंदिरों के माध्यम से गोशालाअन्नछत्रधर्मशालाशिक्षाकेंद्र चलाकर समाज को मूल्यवान सहायता की जाती थी । इसके कारण ही हिन्दू समाज मंदिरों से जुडा होता थापरंतु अब मंदिरों का इतना व्यापारीकरण हो गया हैकि वे (शॉपिंग) ‘मॉल’ बनने लगे हैं तथा तीर्थक्षेत्रों को विकास के नामपर पर्यटनस्थल बनाया जा रहा है । यह रोकना आवश्यक है । इसलिए मंदिरों के न्यासियों तथा पुरोहितों को मंदिरों का आदर्श प्रबंधन करना चाहिए । यह साध्य करने के लिए ‘मंदिरों का आदर्श प्रबंधन’ (दि टेंपल मैनेजमेंटपाठ्यक्रम प्रारंभ करने की महत्त्वपूर्ण सूचना प्रथम हिन्दू राष्ट्र संसद में दी गई । दशम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के द्वितीय दिन ‘मंदिरों का सुप्रबंधन’ इस विषय पर हिन्दू राष्ट्र संसद में विविध मंदिरों के न्यासीभक्तअधिवक्ता और हिन्दुत्वनिष्ठों ने अभ्यासपूर्ण विचार व्यक्त किए । इस संसद में सभापति के रूप में ओडिशा के श्रीअनिल धीरउपसभापति के रूप में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक पूनीलेश सिंगबाळ तथा सचिव के रूप में हिन्दू जनजागृति समिति के श्रीआनंद जाखोटिया ने कामकाज देखा ।

     अढाई घंटे चली इस प्रदीर्घ चर्चा के पश्चात प्रथम हिन्दू राष्ट्र संसद में ‘हिन्दुओं के मंदिर सरकार के नियंत्रण से मुक्त कर भक्तों के नियंत्रण में दिए जाएं’, ‘मंदिर के कामकाज के लिए केवल हिन्दुओं की ही नियुक्ति की जाए, ‘मंदिर परिसर में मद्यमांस प्रतिबंधित हो तथा अन्य धर्मियों का प्रसार प्रतिबंधित होआदि प्रस्ताव पारित किए गए । ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम की घोषणाओं के साथ उपस्थित धर्मनिष्ठों ने इसका अनुमोदन किया ।

     प्रारंभ में विषय प्रस्तुत करते हुए उपसभापति पूसिंगबाळ ने कहा, ‘‘आज सरकारीकृत प्रत्येक मंदिर की देवनिधि का दुरुपयोग होता हुआ दिखाई दे रहा है । उसका उचित विनियोग होने के लिए मंदिरों का सुप्रबंधन होना महत्त्वपूर्ण है ।’’ अमरावती के ‘रामप्रिया फाउंडेशन’ की अध्यक्षा रामप्रियाश्री (माईअवघड ने कहा, ‘‘भारत देश का इतिहास युवकों तक पहुंचाना आवश्यक है । उसके लिए बच्चों तथा युवकों को मंदिरों से जोडने की आवश्यकता है ।’’ सनातन संस्था के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधव ने मत प्रस्तुत किया किगोवा में मंदिरों ने जिस प्रकार आदर्श वस्त्रसंहिता लागू की हैउसी प्रकार देशभर के मंदिरों में भी वह लागू करना आवश्यक है । इस समय अमलनेर (जलगांवके मंगलग्रह सेवा संस्था के जनसंपर्क अधिकारी श्रीशरद कुलकर्णीचांदूरबाजार (अमरावतीके ‘गजानन महाराज सेवा समिति’ के ह..मदन तिरमारेनांदेड के ‘श्री संत पाचलेगावकर मुक्तेश्वर मंदिर के अध्यक्ष श्रीसुधाकर टाक ने बताया किवे मंदिरों का प्रबंधन किस प्रकार करते हैं । इस अधिवेशन का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल  HinduJagruti  द्वारा भी किया जा रहा है ।

श्री. रमेश शिंदे, 
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
——————————————————————————

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.