देश के तमाम हिस्सों में अवैध रोहिंग्या बसते जा रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की तरह यह भी भारत माता के सीने पर नासूर की तरह पनप रहे हैं। कल ही यूपी एटीएस ने 11 रोहिंग्या को अवैध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। मगर देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर रोहिंग्या बसे हुए हैं, अब उन्हीं में से एक मदनपुर खादर की रोहिंग्या बस्ती में कल रात आग लग गई। इस आग में रोहिंग्या बस्ती की पचास से ज्यादा झुग्गगी जलकर राख हो गईं।  गौरतलब है कि कालिंदी कुंज के पास मदनपुर खादर इलाके में रोहिंग्या की बड़ी बस्ती है। 


कल रात अज्ञात कारणों से इस रोहिंग्या बस्ती में आग लग गई ,आग इतनी भयानक थी कि लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। आग उस समय लगी जब ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। मौके पर 6 फायर टेंडर मौजूद रहे और आग पर काबू कर पाए। ये इलाका रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों के लिए शहर के कई शिविरों में से एक माना जाता है।
दिल्ली में अक्सर इस रोहिंग्या बस्ती को लेकर विवाद होता है कि आखिर किन लोगों की शय पर इन रोहिंग्याओं को देश की राजधानी में बसा दिया गया है। सवाल बार-बार पूछे जाते हैं मगर वोटबैंक के के दबाव में तमाम सियासी लोग चुप्पी साध लेते हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.