सिर्फ किसान आंदोलन मत समझिए, ये बहुत बड़ी साजिश है

जी सही पढ़ रहे है आप और ये बात मैं पूरे दावे के साथ इस लेख में कह रहा हूँ।
रिहाना, मियां खलीफा और ग्रेटा के बाद अब लेबर पार्टी की ब्रिटिश सांसद Claudia Webbe ने भी भारत के खिलाफ ज़हर उगला है, वो भी पूरी तैयारी के साथ।
उसने एक ऑनलाइन याचिका “Urge the Indian Government to ensure safety of protestors & press freedom” पर 100000 लाख फ़र्ज़ी हस्ताक्षर करवा लिए और अब ये याचिका बहस के लिए ब्रिटिश संसद में जाएगी।
जब इस वेबसाइट https://petition.parliament.uk/petitions/563473 पर खोज की गई तो पता चला कि इस याचिका को Gurcharn Singh नामक व्यक्ति ने तैयार किया है।
Boom
— Claudia Webbe MP (@ClaudiaWebbe) February 2, 2021
We’re taking this to parliament. The petition has reached 100,000 & qualifies for a debate in Parliament#FarmersProtest pic.twitter.com/B6nh7NqUoZ
अब तलाश शुरू हुई Gurcharn Singh की, तो इसकी फेसबुक आईडी https://m.facebook.com/gurcharan.singh.9237244 मिल गई।
आप इसकी फेसबुक पोस्ट देखना, पूरी तरह भारत के खिलाफ। इसने फेसबुक पर तिरंगे की जो फ़ोटो शेयर की है वो भी बिना अशोक चक्र वाली है, बल्कि उस तिरंगे पर एक सिक्ख चिन्ह बना हुआ था।
इसके अलावा भी जितनी पोस्ट है वो भारत सरकार के विरोध की है।
इसकी फेसबुक पोस्ट से पता चला कि ये Sher_e_Punjab संगठन का संस्थापक है और इस संगठन की उसने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई है।
फेसबुक :- https://www.facebook.com/groups/1085632531574778/?ref=share
ट्विटर :- https://twitter.com/Sher_e_Panjab?s=09
इंस्टाग्राम :- https://instagram.com/sher.e.panjab?igshid=6hht6duo8vvv
Sher_e_Punjab की आप एक बार पोस्ट देखना, आपको यकीन हो जाएगा कि ये किसान आंदोलन के नाम पर कितनी बड़ी साजिश रची जा रही है और क्यों अब ये दो कौड़ी के इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ किसानों के नाम पर खालिस्तान का समर्थन कर रहे है।
आप लोग समझिए, किसान आंदोलन के नाम पर ये भारत को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।
खालिस्तान की मांग की जा रही है, भारत की संप्रभुता को चुनौती दी जा रही है।
आज चक्का जाम में भिंडरावाले के पोस्टर और झंडे लहराए गए, आप ही बताइए ये सब बातें किस तरफ इशारा कर रही है।
यही कारण है कि किसान आंदोलन में सारा विपक्ष कूद पड़ा है क्योंकि वो मोदीजी की ताकत से घबरा रहे है, बढ़ते हुए भारत की शक्ति से घबरा रहे है।
जो भी साथी इस लेख को पढ़ रहे है आपसे निवेदन है कि अपने आस पास इन खालिस्तानियों की सच्चाई बताएं और आम जनता को इस बारे में जागरूक करें।
जय हिंद
????
#BREAKING
— News18 India (@News18India) February 6, 2021
पंजाब के जलंधर में किसानों के चक्का जाम के दौरान लहराए गए विवादित झंडे#ChakkaJaam #ChakkaJamCall #JALNDHAR #Khalistan @anuragdhanda pic.twitter.com/WxrQ35tso4
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.