महाराष्ट्र के पालघर में का नाम अब अपराध जगत में मशहूर होता जा रहा है। साधुओं की निर्मम हत्या से दहशत की पर्याय बन चुकी ये नगरी अब एक नई हत्या के लिए फिर सुर्खियों में है। दरअसल अपहरणकर्ताओं द्वारा जिंदा जलाने के कुत्सित प्रयास में गंभीर रूप से घायल नौसैनिक अधिकारी की शनिवार को मौत हो गई है.. मामला महाराष्ट्र में पालघर के वेवाजी का है।


 पालघर के एसपी दत्तात्रेय शिंदे के मुताबिक नौसैनिक अधिकारी का चेन्नई एयरपोर्ट के पास अपहरण हुआ था…10 लाख रुपये की रंगदारी ना मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने नौसैनिक को आग लगा दी थी, जिसमें वे काफी झुलस गए थे। शिंदे के मुताबिक नौसैनिक अधिकारिक की पहचान 27 वर्षीय सूरज कुमार दुबे के रूप में हुई है, जोकि झारखंड में रांची के रहने वाले थे. मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जांच जारी है।


बड़ा सवाल उठता है कि चेन्नई से अगवा किए गए अफसर को महाराष्ट्र के पालघर में इतनी दूर क्यों लाया गया? आखिर क्यों उद्धब ठाकरे सरकार की सरपरस्ती में पालघर और महाराष्ट्र अपराधियों का ठिकाना बनता जा रहा है। 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.