जब मतगणना होगी न त मतपेटी सबसे जिन्न निकलेगा | और सच में ही जब चुनावों के परिणाम आते थे तो लालू यादव के समीकरण MY (muhmmad + yadav ) और उससे भी अधिक बिहार के तमाम पोखरों में रात भर छुपाई /भिगाई गई मतपेटियों के मतों को जब गिना जाता था तो वो गिनने की क्या कहते हैं , वजन से ही मामला “लालू की लाठी , लालू का राज ” होता था |

और ऐसा एक दो पांच दस बरस नहीं बल्कि पूरे 15 सालों तक लालू यादव ने बिहार को लालटेन के अँधेरे में और खुद के गुलशन में एक से बढ़ कर एक चिराग जलाने में ही बिता दिए | इतने ओवरलोडेड होने के बावजूद जब भी पशुओं के चारे घोटाले का ज़हर हो या बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ की त्रासदी के लिए केंद्र से मिलने वाले भारी भरकम अनुदान की | लालू यादव अपने बड़े से पेट को लेकर सब कुछ हज़म करने के लिए हमेशा तत्पर दिखे | सच्चा समाजवादी |

कैसे कैसे करके पूरे राज्य को चरवाहा विद्यालय बना कर हांकते हुए पार्ट टाईम में , अपहरण , गुंडागर्दी , रंगदारी , लूट और ह्त्या तक जैसे कारनामों में लिप्त होते हुए भी लालू ने चारा और बाढ़ राहत राशि जैसी करोड़ों अरबों की राशि को जैसे जैसे खा पचा कर बिहार को बचाए रखा |

अब लालू जी का ज़माना तो चला गया , समय रहते यदि दोनों लड़के भी लालटेन में दियाबाती करना , तेल गैस भरना सीख गए होते तो अब पेजर के दुनिया से गायब होने के बावजूद भी खुद पप्पू पेजर बने न घूम रहे होते |

कृषि कानून संशोधन के विरोध के लिए लालू के रत्न जवाहारात सरीखे दोनों लाल , बिहार की सडकों पर ट्रैक्टर लेकर निकल गए , न सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब पता है न ही कोई सरोकार है , इसलिए जोर से बोलिए कि ,बिहार में बहार है |

खुद को राजद का मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही घोषित कर चुके नौवीं फेल तेजस्वी को पूरी उम्मीद है कि 5 जी की ओर कदम बढ़ा चुकी दुनिया फिर से लालटेन में भी 5 जी कनेक्शन लगवा कर पीली रौशनी और अन्धकार को गले लगाएगी | ताकि ,कभी चरवाहा विद्यालय , तो कभी “माय -वाली सोशल इंजीनियरिंग , कभी बाढ़ राहत तो कभी कुल्हड़ योजना जैसे लालू पॉप दिखा कर बिहार को फिर से लूटा लपेटा जा सके |

जहां तक जनता के मूड की बात है तो उसका कहना है कि


बुझ गई लालटेन ,ख़त्म हुआ तेल ,
पटरी से उतर गई ,राजद की रेल ,
खेल लिए बेटा तुमने अब सारे खेल
हे लालू के लालों ,नहीं पायेंगे तुमको झेल |

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.