दिल्ली पुलिस की वार्षिक अपराध रिपोर्ट को जारी करते हुए , दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री एस एन श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी कि , सिर्फ वर्ष 2020 में ही ,जनवरी से लेकर नवम्बर तक दिल्ली पुलिस ने 5000 किलो से अधिक का ड्रग्स ज़ब्त किया है।

अलग अलग मामलों में ,दर्ज़ लगभग 700 मुकदमों में कुल 844 लोगों को नशे के इस कारोबार/स्मगलिंग में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। इन लोगों से जब्त कुल 5 ,271 किलो ड्रग्स में लगभग 24 किलो चरस , 30 किलो अफीम ,4 ,205 किलो गाँजा , 85 किलो हेरोइन , 700 किलो खसखस पुष्प और 1000 किलो से अधिक कोकीन बरामद की है।

इसके अलावा साढ़े बारह हज़ार किलो Tremadol, Alprazolam के 12,500 टैबलेट , Methaqualone, Buprenorphine और Amphetamine. जैसी नशीली दवाइयॉं और पदार्थ भी जब्त किये गए हैं।

पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया की दिल्ली पुलिस नशे के इस बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बहुत से नए साधनों व उन्नत तकनीक का प्रयोग कर रही है। और ये लगातार दूसरा वर्ष है जब दिल्ली पुलिस को नशे के सौदागरों से इतनी बड़ी और भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को पकड़ने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि , पिछले दिनों नशे के ज़हर के इस फैलते कारोबार के कारण जहां एक तरह पूरा हिंदी सिनेमा लोगों की आलोचना और निशाने पर आ गया था तो वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली का करीबी राज्य पंजाब भी पिछले कुछ समय से ड्रग्स के बढ़ते जाल में बुरी तरह फंसा हुआ दिखाई दे रहा था।

विदेशों से और अफगानिस्तान ,पाकिस्तान तथा बांग्लादेश ,नेपाल आदि से एक षड्यंत्र के तहत भारत में लगातार नशीले पदार्थों को तस्करी से लाकर भारत की नई पीढ़ी को बर्बाद और बीमार करने की साजिश की बात कई बार जाँच एजेंसियों को पता लगी है और केंद्र की मोदी सरकार ने सम्बंधित एजेंसियों को इनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है जिसके परिणाम अब सामने दिखने लगे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.