इस्लामिक देश की कट्टरता का पजामा खुलने की पड़ताल: पाक लड़कियों के लिए ना’पाक’.. रेप करने वाले 82% पीड़िता के पिता-भाई

भीख के पैसों और उधार के हथियारों के दम पर चल रहे पाकिस्तान की हालत बेहद नापाक हो चुकी है। कट्टर इस्लामी देश बनाने की नीयत से पाकिस्तानी सरकार मौलवियों के पजामों में पड़ी रहती है, मगर जैसी कौम वो लोग तैयार कर रहे हैं वो शर्मनाक है। पाकिस्तान महिलाओं के लिए रेपिस्तान बन चुका है। तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़ी हुई शंदाना गुलज़ार ने सरकार से बलात्कार के मूल कारणों का पता लगाने का आग्रह किया है, जिसमें कहा गया है कि बलात्कार के कम से कम 82 प्रतिशत अपराधी परिवार के सदस्य हैं, जैसे कि पिता, भाई, दादा और चाचा शामिल हैं।
Shocking Statistic:
— Tarek Fatah (@TarekFatah) September 18, 2020
Over 82% of rapists in Pakistan are either fathers or brothers of the victim. https://t.co/pm5vEv2M4T via @nayadaurpk
एक टीवी शो पर बात करते हुए गुलज़ार ने राइट्स ग्रुप वार ऑन रेप (डब्ल्यूएआर) के आंकड़ों के हवाले से कहा कि लड़कियों के बलात्कार में ज्यादातर परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। गुलजार ने पत्रकार हामिद मीर के शो में दावा करते हुए कहा कि जब यह लड़कियां अपने पिता और भाई के द्वारा प्रेग्नेंट हो जाती हैं तब डर के चलते इनकी मां इन्हें पुलिस में लेकर नहीं जाती है क्योंकि मां अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.