आज के दौर में जहाँ पत्रकारिता को लोकतंत्र का तीसरा स्तंभ माना जाता है तो वही एक पत्रकार को निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करने वाले व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है, पर अगर हम बात करे धनबाद क्षेत्र के न्यूज़ चैनल 99 न्यूज़ की  तो इस न्यूज़ चैनल ने तो पक्षपात और जातिवाद की हद ही पर कर दी है। इस चैनल के भौरा क्षेत्र के रिपोर्टर मो० एकराम की बात तो और भी निराली है। एक तरफ जहाँ क्षेत्र के अन्य पत्रकार निष्पक्ष होकर सत्य लिखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ 99 न्यूज़ के पत्रकार  मो० एकराम केवल और केवल समुदाय विशेष के हितों का ध्यान रखते हुए पत्रकारिता करते हैं और अगर स्थानीय थाने में समुदाय विशेष से संबंधित किसी व्यक्ति की शिकायत आती है तो पत्रकार महाशय सबसे पहले अपना नूरानी चेहरा लेकर थाने में पहुँच जाते हैं एवं समुदाय विशेष की चापलूसी करते हुए आगे की कहानी एक नए और सलीके से डिज़ाइन करके लोगों के सामने पेश करते हैं।
दरअसल ताजी घटना कल की है जब भौंरा 7 नंबर के कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उस वक्त बेरहमी से पिटाई कर दी जाती है जब वे अपने जरूरी काम से बड़ा बंगला के तरफ जा रहे होते हैं। भौरा बाजार के रहने वाले अनिकेत गुप्ता, शुभम रवानी और रौनिक यादव को 7 नम्बर के निवासी गुफरान खान, औरंगजेब खान, मजहरुद्दीन उर्फ मोनू खान सहित 10-15 अज्ञात लोग गाड़ी से उतारकर बेरहमी से पिटाई कर देते हैं। ध्यान रहे कि   घटना इतनी सुनियोजित थी कि समुदाय विशेष के सभी लोग लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, तलवार, पिस्तौल एवं अन्य हरवे हथियारों से लैस थे। समुदाय विशेष के लोग पहले तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई कर अपने काम को अंजाम देने के बाद वहाँ से सीधे भौंरा ओ०पी जाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर ही एफआईआर दर्ज करवा देते हैं। उनके साथ 99 न्यूज़ के पत्रकार मो० एकराम भी थाने में जाते हैं और मामले को दबाने की कोशिश करते हैं। पत्रकार महाशय यहीं नही रुकते और लगातार आरोपी युवकों के परिवार के संपर्क में रहकर मामले को दबाने का षड्यंत्र करते हैं। पूरे घटनाक्रम के दौरान पत्रकार महोदय की संलिप्तता एक अनचाहा शक खड़ी करती है। आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि एक पत्रकार अपने पेशे की गरिमा को तोड़ते हुए पिटाई के आरोपी युवकों का साथ देता है?किस वजह से यह पत्रकार बार बार आरोपी युवको में से एक गुफरान खान के पिता मुन्ना खान को अपनी तगाड़ी में बिठाकर थाने के चक्कर लगाता है? ये सारे सवाल सिर्फ एक ही बात के तरफ इशारा करते हैं कि पत्रकार महोदय केवल अपनी कौम का साथ देने के लिए एवं धार्मिक कट्टरवाद को तरजीह और बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। और जब हमारे कार्यकर्ता आकाश जी की बात 99 न्यूज़ के प्रमुख राकेश पाठक जी से हुई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया और फ़ोन पर अभद्र व्यवहार भी किया। अगर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का स्तर इतना गिर जाएगा तो समझ में नही आता की कोयलांचल के लोग किस पर भरोसा करेंगे।  इस तरीके की कार्यशैली पत्रकारिता पर एक बदनुमा दाग लगाती है और लोगों में मीडिया के खिलाफ अविश्वास की भावना भी पैदा करती है। और अगर 99 न्यूज़ आरोपी पत्रकार पर कार्रवाई नही करती है तो बजरंग दल, धनबाद महानगर के सभी कार्यकर्ता एवं हिन्दू समाज के लोग 99 न्यूज़ का पूर्णरूपेण बहिष्कार करेंगे।

जय श्री राम।

शिवम गोस्वामी
बजरंग दल, भौंरा खंड

बजरंग दल, धनबाद महानगर के सभी कार्यकर्ता शेयर करें।99 न्यूज़ के पत्रकार मो० एकराम का पर्दाफाश।आज के दौर में जहाँ…

Shivam Banerjee यांनी वर पोस्ट केले गुरुवार, २७ ऑगस्ट, २०२०

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.