26/01 : सब कुछ याद रखा जाएगा

जी हाँ, ये वो तारीख है जिसे कोई भी राष्ट्रवादी व्यक्ति नही भूल सकता और ना ही भूल सकता इस दिन की घटना को।
नही भूल सकता कि कैसे कुछ चंद खालिस्तानी आतंकियों ने इस देश की राजधानी को बंधक बनाने की कोशिश की गयी,
नही भूल सकता कि किस प्रकार भारत की छवि खराब करने की कोशिश की गयी,
नही भूल सकता कि कैसे देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया,
नही भूल सकता कि किस तरह पुलिस वालों को मारा गया, पीटा गया,
नही भूल सकता कि क्यों बिना किसी वजह के ये दंगा किया गया।
एक भी बात नही भूली जाएगी और ना ही किसी को भूलने दिया जाएगा।
सब कुछ याद रखा जाएगा आई रिपीट सब कुछ याद रखा जाएगा।
Collection of 6 Videos from today's farmer rally that everybody must see..
— Hindu Ecosystem (@HinduEcosystem_) January 26, 2021
Please watch and share widely..
Video 1
+ pic.twitter.com/p4N9LUNCw0
ये खालिस्तानी सोच रहे है कि ये जीत गए, इन्होंने विजय प्राप्त कर ली लेकिन ये ही इन आतंकियों की सबसे बड़ी गलतफहमी है।
जो जो ज़ख्म इन्होंने दिए है उन सबका हिसाब किया जाएगा और वो भी सूद समेत।
भारत को दबाने वाले, झुकाने वाले खूब आए लेकिन भारत अब वो दबने वाला या झुकने वाला भारत नही है, अब जो भी भारत के साथ बुरा करता है उसके साथ क्या हश्र होता है ये दुनिया देख चुकी है, वो भारत विरोधी कब समाप्त हो जाता है ये उसे खुद भी पता नही चलता।
अरे खालिस्तानी आतंकियों,
कल जो तुमने किया है ऐसा करके तुम लोगो ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है, अब बस तुम लोग देखते जाओ कि आगे क्या क्या होता है तुम लोगो के साथ।
भारत में रहकर, भारत का ही खा पीकर तुम आतंकियों ने भारत के साथ ही पंगा ले लिया, भारत को ही नुकसान पहुँचाने की कोशिश की अब बस तुम लोग अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दो।
भारत वो देश है जहाँ हम एक हाथ में शास्त्र रखते है तो दूसरे हाथ में शस्त्र भी, तुम लोग शास्त्र की भाषा समझना नही चाहते थे तो अब तुम लोगों को शस्त्र की भाषा तो ना चाहते हुए भी समझनी पड़ेगी।
तुम आतंकियों ने भारत की करुणा देखी थी अब तुम लोग भारत का क्रोध देखना।
ये लेख एक चुनौती है तुम आतंकियों के लिए कि अब यदि तुम बच सको तो बचने की कोशिश करना क्योंकि आई रिपीट सब कुछ याद रखा जाएगा।
जय हिंद
????
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.