रोटी से सीख
मेरी माँ कहती थी की रोटी बनाना सीखो एक रोटी तवे पर होनी चाहिय, एक पटरे पर और एक पेड़ा बना हुआ तैयार होना चाहिए उस दिन तुम समझना रोटी बनानी आ गयी । मैंने बहुत कोशिश की शुरुआत में पर नही हो पा रहा था पर जब बनी तो एक बात मैंने रोटी से सीखी वो ये कि हमको अपने रिश्ते, रूपया , रुतबा सेहत ..सब में ऐसे ही सामंजस्य बना के रखना चाहिए ।अब आप सोचोगे वो कैसे