केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर तथाकथित किसानों का आंदोलन अब तक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों से बातचीत करने को कह रहे हैं मगर विपक्ष के उकसावे में आकर कुछ व्यापारी दिल्ली के बॉर्डर से हटने का नाम नहीं ले रहे। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दिल्‍ली पुलिस के एक थाना प्रभारी (SHO) को चोटें आई हैं। आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह बताया जा रहा है। 


बता दें कि इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ स्थानीय निवासी प्रदर्शन करने आए और इसी बीच दोनों गुटों में संघर्ष हो गया था। इस बवाल के दौरान पुलिसवालों को भी निशाना बनाया गया था। अलीपुर थाने में तैनात एसएचओ पर प्रदर्शनकारियों ने तलवार से हमला कर दिया था। जिसमें उन्हें गभीर चोटें भी आई थी।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.