जोश, जुनून, जज्बे, साहस, शौर्य, पराक्रम , जुझारूपन इन शब्दों को यदि भारतीय क्रिकेट के परिप्रेक्ष्य में फिट किया जाए तो एक नाम बनकर आएगा… वो है सौरभ चंडीदास गांगुली..! मां जगतजननी जगदम्बा के परम उपासक…हिंदू संस्कारों की थाती से सुसज्जित.. कलावा..कढ़े.. लॉकेट..जैसे प्रतीकों को पहनने में कोई संकोच न करने वाले सौरभ गांगुली आज 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

सौरभ गांगुली नाम के सूर्य का उदय भारतीय क्रिकेट के क्षितिज पर उस समय हुआ था जब भारतीय क्रिकेट के ऊपर मैच फिक्सिंग के काले बादल छाए हुए थे। सौरभ गांगुली ने कप्तान बनते ही टीम को लड़ना सिखाया, टीम को टीम होने का मतलब सिखाया, प्लेइंग इलेवन में पावर बोध कराया, जोश-जुनून के जज्बे को तूफान की तरह use करना सिखाया… यह सौरव गांगुली ही थे जिनकी कप्तानी में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, विराट कोहली जैसे आक्रामक खिलाड़ियों का उदय हुआ।


अंग्रेजों के सभ्य खेल में शक्ति की सरसराहट के जिस जज्बे को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जड़ा था , उसे सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम को सौंपा… गांगुली ने बताया कि यदि जीतना है तो जीत के लिए कला, तकनीक, अभ्यास से ज्यादा मानसिक मजबूती जरूरी होती है। गांगुली ने नैटवेस्ट सीरीज में टीशर्ट उतार कर उसे पताका की तरह गोल गोल घुमा कर बताया कि अब भारतीय टीम इसी तरह से अपनी विजय पताका क्रिकेट के फलक पर फैलाती रहेगी।


सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2003/04 में पाकिस्तान की धरती पर इतिहास रच दिया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ जब पाकिस्तान में टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। भारत ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से हराया जबकि एकदिवसीय सीरीज में मेजबानों को 3-2 से मात दी। यह वही दौरा था जिसमें वीरेंद्र सहवाग मुल्तान के सुल्तान बने थे। 

कुल मिलाकर सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वह नाम है जिसने जीत की क्रांति का सूत्रपात किया था, सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट में वह नाम है जिसने टीम में जीत की भूख को बढ़ाया था, गांगुली वो नाम है जिसने जीत मिलने के बाद उसे पचाकर फिर अगली तैयारी में जुटना सिखाया था….भारतीय क्रिकेट के इस फाइटर महान बंगाली टाइगर को kreatelymedia की तरफ से जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं… आप इसी तरह से अपने गले में पहने हुए मां भगवती के लॉकेट को चूमकर जिंदगी जीते रहें और नए कीर्तिमान रचते रहें।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.