राजस्थान के आमागढ़ में जिस तरीके से निर्दलीय विधायक ने भगवा झंडा फाड़कर उसे काटा उसी के बाद से पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर आक्रोश था। आमागढ़ किले पर झंडा फाड़ने के इस मामले ने तूल पकड़ा और अब ऐसे में इस मुद्दे पर पलटवार हुआ है। ताजा अपडेट यह है कि इस मामले में अब दौसा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi lal meena ) ने किले पर झंडा फहरा दिया है और अब मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि राजधानी जयपुर (Jaipur) से डॉ. मीणा की गिरफ्तारी हुई है। वहीं उन्होंने मनाही के बावजूद आमागढ़ किले (Amagarh fort) पर झंडा फहरा दिया है।
इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि सासंद मीणा को हिरासत में लिया गया है, जबकि सांसद मीणा ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समर्थित विधायक की ओर से कथित रूप से आमागढ़ में भगवा झंडा तोड़ने की बात सामने आने के बाद बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा ने उनकी काफी निंदा की थी। साथ ही सरकार और कांग्रेस पार्टी को करार जवाब देते हुए फोर्ट पर दोबारा झंड़ा फहराने की बात कही थी। इसी क्रम में रविवार की सुबह डॉ. मीणा पुलिस को गच्चा देकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ऐतिहासिक फोर्ट पर झंड़ा फहरा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.