कहते हैं की अनपढ़ , अशिक्षित व्यक्ति गलती करता है , भूल करता है लेकिन जब कोई पढ़ा लिखा शिक्षित , काबिल , ओहदेदार व्यक्ति जानबूझ कर ये सब करता है तो वो गलती नहीं वो सरासर बदमाशी , बेईमानी और मक्कारी होती है। ये इस देश की सबसे बड़ी बदकिस्मती और राजनीति की सबसे दुःखद विडंबना है कि -उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति जो पूर्व में नौकरशाह भी रहा हो और इत्तेफाकन एक नहीं दो दो बार देश की राजधानी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनता है और फिर -दो करोड़ से अधिक लोगों को – देश की राजधानी की व्यवस्था , बिजली , पानी ,सड़क , स्वास्थ्य जैसे बुनियादी आवश्यकताओं तक को सुधारना तो दूर उन्हें दिन पर दिन अपने उल जलूल प्रयोगों और उससे अधिक अपनी फोटो देखने दिखाने की हनक में बद से बदतर करता चला जाता है।
अरविन्द केजरीवाल – एक ऐसा मुख्यमंत्री जो बार बार चीख चीख कर ये बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार करता है कि – आंदोलन , अराजकता , प्रदर्शन और प्रचार -ये ही राजनीति में उसकी कार्यशैली है , ये ही उसकी नीति है। फिर चाहे इसके लिए मौकापरस्ती , तुष्टिकरण , भ्रष्टाचार सभी में इस कदर लिप्त हो जाया जाए कि , संघर्ष के दिनों से सबसे करीबी साथी भी एक एक कर इस धूर्तता को पहचानने के बाद खुद को इससे अलग करते चले गए।
इन सब कारगुजारियों से अलावा जो एक सबसे बड़ा कारनामा -राजधानी दिल्ली के सर मढ़े गए मुख्यमंत्री के नाम आता है वो है -ठीक उस समय जब राज्य , शासन को सबसे अधिक आवश्यकता अपने मुखिया की होती है ठीक उसी समय केजरीवाल -गधे के सर से सींग की तरह विलुप्त हो जाते हैं। फिर चाहे वो कोरोना महामारी के दो बुरे दौर में दिल्ली को भयावह स्थति तक पहुँचाने की बात हो या फिर अब जब पिछले कुछ दिनों की बारिश में पूरी दिल्ली के जलमग्न हो जाने की।
जनाब -समस्याओं और लोगों की परेशानियों से दूर अपनी साधना विपश्यना में लीन हैं। इधर राजधानी में बारिश के बाद इतने बुरे हालात बन गए हैं कि सड़कें और नालियां तो बाद की बात है , पॉश कॉलोनी तक समुन्दर और टापू बने हुए हैं। लोगों के घर दफ्तर दुकानें सभी में बारिश के पानी के जलजमाव के कारण हालात नारकीय बने हुए हैं। मगर केजरीवाल जी को न तो इन सबकी सुध है न ही किसी से मतलब और हद तो ये है कि इन सबके बीच कुछ बदस्तूर जारी है तो वो है , केजरीवाल जी के चेहरे और उसमें छिपी मक्कारी को दिखाता -विज्ञापन।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.