सभी प्राणधारी जीव की मृत्यु निश्चित है, सभी पदार्थ व् वस्तुएं या कह सकते हैं कि इस जगत में सब कुछ नश्वर है | मनुष्य के अहंकार,झूठ, कपट ,द्वेष,प्रेम, लालच, तृष्णा इत्यादि सभी मृत्यु के मुख में समा जाते हैं लेकिन आत्मा अमर है साथ – साथ ये भी कहा जा सकता है कि सत्य भी अमर है क्यूंकि मृत्यु अटल सत्य है |
*** डॉ पांचाल
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.