कर्नाटक में स्कूल और कॉलेजों में बुर्का पहन कर जाने की मुस्लिम छात्र-छात्राओं की मांग धीरे-धीरे अब हिंसक रूप लेती जा रही है, हर रोज कर्नाटक के लग-अलग जगहों से प्रदर्शन की खबरे सामने आ रहा है। इस बीच बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी कॉलेजों और हाई स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये हैं। सीएम बोम्मई ने कहा, “मैं सभी स्कूल-कॉलेजों के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक की जनता से भी विनती करता हूं कि राज्य में शांति और सामंजस्य बनाए रखें। मैंने अगले 3 दिनों के लिए सभी कॉलेजों और हाई स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।”
दरअसल कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में बुर्के में एंट्री लेने के लिए मुस्लिम छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, लेकिन ये मांग हिंसा में बदल जाएगी ये किसी ने सोचा नहीं था. मुस्लिम छात्र सड़क पर उतर आए हैं हर जगह हिंसा हो रही है। वहीं दूसरी तरप इसके जवाब में हिन्दू छात्र-छात्राएं भगवा शॉल या स्कार्फ़ में स्कूल पहुंच कर विरोध जता रहे हैं. विपक्षी दल और मीडिया का गिरोह विशेष भी प्रोपगैंडा फैलाने में लगा है।
इधर कर्नाटक के शिमोगा जिले में हिजाब के समर्थन में मुस्लिम छात्रों ने कॉलेज पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद वहां धारा-144 लगा दी गई है। कर्नाटक के कई इलाकों में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहन कर आने के विरोध में भगवा शॉल के साथ प्रदर्शन करने के लिए निकले हिन्दू छात्रों के साथ बदतमीजी की गई और उन्हें धमकाया गया। इस बीच शिमोगा में भगवा ध्वज फहराने का वीडियो भी वायरल हुआ है.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.