महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान या फिर झारखंड हर जगह लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही है. उन पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं, लेकिन इन सबके बीच उन राज्यों की सरकार ना तो कुछ करती है ना ही पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई होती है.

एक बार फिर महाराष्ट्र के अंबड से झकझोरने वाली खबर सामने आयी है जहां एक नाबालिग हिन्दू लड़के की 15 मुसलमानों ने हत्या कर दी. लड़के की उम्र मात्र 14 साल बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12 मार्च की शाम 5 बजे के दौरान गांव के पठान मोहल्ले में 15 से 20 मुसलमानों ने आठवीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग हिंदू युवक रामेश्वर अंकुश खरात की लोहे की रॉड और क्रिकेट बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

 

मीडिया रिपोर्ट में ये भी बात सामने आ रही है कि मृतक रामेश्वर हिंदू धार्मिक गतिविधियों से जुडे सेवा कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लेते थे और यही उन्हें रास नहीं आयी और एक मासूम को पीट-पीटकर मार डाला. जिन लोगों ने हत्या की हो उनके नाम, इब्राहिम सिराज शेख, अदनान सुलानी शफीक सुलानी, शोहैब सुलानी, शफीक सुलानी, अजहर इजाज अली शेख, फयजान, अमजत पठान, अरबाज शाह, मोहम्मद पठान, मुरादी मेहरा शेख, आवेज सिराज शैख, शोहैल शाह, मोहम्मद पठान, अनिस गफ्फार शेख, वाजेद इस्माइल शेख, अमीर चांद पठान, अरसद खुर्शीद जिलानी, शेख नासेर, शेख इस्माइल बताया जा रहा है.

इतना होने पर भी ना तो स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई की थी और ना ही सरकार के तरफ से कोई भी नेता सामने आया है. जब हिंदु सगंठनों ने दबाव बनाया तब जाकर पुलिस ने 9 आरोपियों को हिरासत में लिया जबकि 6 की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इधर बेटे की निर्मम तरीके से घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है, विधवा मां बदहवास होकर रोये जा रही है. पति का साया पहले ही उठा चुका था और अब एक जवान बेटे की हत्या ने मां को पूरी तरह से तोड़ दिया है. मृतक का एक बड़ा भाई भी है .

परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है बड़ी मुश्किल से किसी तरह से सब मिल कर गुजारा करते थे . इधर ना तो अब तक इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने कुछ बोला है ना ही किसी तरह के मुआवजे की घोषणा की है .

दरअसल आज सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान हर जगह हिंदुओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है. और सरकार से लेकर प्रशासन तक सबने चुप्पी साध रखी है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.