झारखंड में इधर कुछ समय से अलग-अलग जिलों में रहने वाले हिंदुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालत ये है कि वो अपने ही घर में डर-डर के रहने को मजूबर हैं. हाल ही में हजारीबाग जिले के मुस्लिम बहुल सिरमा गांव से खबर सामने आयी थी कि गांव में रहने वाले दो-तीन हिंदू परिवारों को मुसलमान तंग कर रहे हैं. गांव की एक हिंदू लड़की को मुस्लिमों द्वारा कान पकड़वाकर जबरन उठक-बैठक कराने का मामला भी सामने आया था. इतना ही नहीं, उन पर इस्लाम अपनाने का भी दबाव बनाया जा रहा था. वहीं गांव में मुस्लिम युवकों को जबरन राखी बंधवाने के बाद नाबालिग पीडि़ता, बहन और उनकी विधवा मां ने गांव छोड़ दिया है और अपने घर पर ताला लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरा परिवार बड़कागांव के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत बरवनिया गांव में अपने रिश्तेदार के घर रह रहा है। घटना के बाद डरी हुई बच्ची ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बाल संरक्षण समिति की टीम ने पीडि़ता और परिवार से मुलाकात की। पीडि़ता ने कहा कि उस पर घटना के बाद ही केस को उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे गांव नहीं लौटेंगी। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मिलने के बाद भी परिवार खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही कहा है कि सुनिश्चित करें कि नाबालिग की पढ़ाई बाधित न हो। हालांकि, मुखिया के बेटे मोहम्मद वसीम अंसारी ने 23 अगस्त को पॉस्को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद भी पीड़ित परिवार वापस अपने गांव नहीं जाना चाहता है।
बता दें आपको आरोपियों ने पीड़िता पर आरोप लगाया था कि जब वे पाकिस्तान का झंडा लहरा रहे थे तब उसने वीडियो बना लिया था और उसे वायरल कर दिया था। इसके बाद से वे हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने लगे। आरोपितों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी थी कि उनका पूजा-पाठ बंद करवा दिया जाएगा। जिसके बाद हिंदु परिवार की महिलाओं को मुस्लिमों ने कान पकड़वाकर बीते दिनों उठक-बैठक कराया था। पीड़ित परिवार का ये भी आरोप था कि कांग्रेस विधायक ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे इस मामले को पुलिस के पास ले गए तो उन्हीं लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल सिरमा गांव में दो-तीन ही हिंदु परिवार रहते हैं और गांव में मुसलमानों की ही आबादी ज्यादा है जिसकी वजह से ये हमेशा डरे-सहमे रहते हैं.
इस बीच KreatelyMedia की टीम ने भी परिवार की मदद के लिए हाथ बढाया है. जिसमें सभी हिंदु भाई-बहनों से मदद की अपील की गयी है. आइये मिलकर किरण देवी को धर्म परिवर्तन से बचाएं। और पीड़ित हिंदु परिवार का सहयोग करें. आप इस लिंक पर क्लिक करें और पीड़ित परिवार की अपने समर्थ के हिसाब से मदद कर सकते हैं.
आइये मिलके किरण देवी को धर्म परिवर्तन से बचाए। हम अगर सहयोग नहीं करेंगे तो कोई नहीं करेगा। #Jharkhand #KreatelyFundraiser https://t.co/WaFrzZRCMX
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 24, 2022
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.