भारत में सभी धर्मो को पूरी आज़ादी है अपने धार्मिक अनुष्ठान को करने के लिए साथ ही इसके लिए विशेष जगह मुहैया करायी गई है। बावजूद इसके धर्म विशेष के कुछ लोग खुले में कहीं भी नमाज़ पढ़ते हैं। सड़क पर रास्ते ब्लॉक कर नमाज तो पता नहीं ये लोग कब से कर रहे हैं, लेकिन अब तो हद ही हो गई है. ट्रेनों में, बसों की छतों पर, मॉल जैसे पब्लिक प्लेस में, बच्चों के खेल के मैदान में तो अब प्रयागराज के एक अस्पताल के अंदर एक महिला का नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल का बताया जा रहा है. अस्पताल के परिसर में एक महिला के नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों के तीमारदार ने किया था. उन्हीं में से किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. मुस्लिम महिला किसी परिजन को डेंगू शिकायत है. वह अस्पताल में मरीज के पास ही रह रही थी. नमाज का समय होने पर महिला ने अस्पताल में ही नमाज अदा कर दी ये भी नहीं सोचा कि ये नमाज पढ़ने की जगह नहीं है
वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला फर्श पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ने लगती है। आसपास कुछ अन्य मरीजों के तीमारदार भी दिख रहे हैं। लेकिन बड़े ही आराम से ये महिला 12 मिनट कर नमाज पढ़ती रही. लोगों के विरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में महिला ऐसा न करे, इस बात की हिदायत दी गई है. जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जांच टीम यह पता करेगी कि नमाज शुरु करने पर महिला को अस्पताल स्टाफ ने क्यों नहीं रोका. वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.
लेकिन जैसे ही इन मोहतरमा के खिलाफ FIR दर्ज हुई तो एक और व्यस्त स्वघोषित पत्रकार रोहिणी सिंह जो 2 BHK के नाम से भी मशहूर हैं उन्हें बड़ी तेज मिर्ची लग गई और लगी अपना ज्ञान देने
This is shameful that an FIR has been registered against a woman who was merely praying and not disturbing anyone. Why is one faith or it’s practices being criminalised? https://t.co/DC6fbvJPTs
— Rohini Singh (@rohini_sgh) September 23, 2022
लेकिन नेटिजंस ने भी अच्छे से इनकी क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा कि कल को तो ये लोग ऑपरेशन थियेटर तक पहुंच जाएंगे.
Hospital is not a place to hog space for such charade, there’s dedicated place for everything (including praying).
What next? Tomorrow they will want to do namaz in operation theatre??? pic.twitter.com/R6xtEyeVHF— Al-Bhagwa (@BeingBhagwa) September 23, 2022
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.