गुरुवार को मणिपुर के वायरल वीडियो को लेकर संसद, सड़क और सोशल मीडिया तक पर हंगामा बरपा था. लेकिन विडंबना देखिए आज कुछ इसी तरह की घटना बंगाल से सामने आयी है लेकिन कुछ ज्यादा ही सन्नाटा पसरा हुआ है. जी हां मणिपुर में महिलाओं के नग्न परेड का वीडियो वायरल होने के बाद अब पश्चिम बंगाल से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर पंचायत चुनाव के दौरान एक महिला उम्मीदवार को नंगा कर TMC के गुंडों ने पूरे गाँव में घुमाया। रिपोर्ट के मुताबिक महिला उम्मीदवार को पीटा गया, सरेआम छेड़छाड़ की गई। घटना 8 जुलाई 2023 की बतायी जा रही है। इसी दिन बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम पंचायत चुनाव की महिला उम्मीदवार ने TMC के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि आठ जुलाई को उसे नंगा कर पूरे गाँव में घुमाया गया। घटना हावड़ा जिले के पांचला इलाके की है। पांचला थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। महिला ने बताया है कि टीएमसी के करीब 40 से 50 गुंडों ने उसके साथ मारपीट की। उसके सीने और सिर पर डंडे से हमला किया। उसे मतदान केंद्र के बाहर फेंक दिया।
इस पूरे मामले में बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, “क्या आपको जरा भी शर्म है ममता बनर्जी? आपके सचिवालय से कुछ ही दूर हावड़ा के पंचला में 8 जुलाई 2023 को पंचायत चुनाव के दिन ग्राम सभा की एक महिला उम्मीदवार को पीटा गया, नग्न कर घुमाया गया। आपकी पुलिस ने तब एफआईआर दर्ज की जब बीजेपी ने दबाव डाला।” अपने ट्वीट में उन्होंने ममता बनर्जी को असफल मुख्यमंत्री बताते हुए बंगाल पर ध्यान देने की सलाह दी है।
Do you have any shame at all Mamata Banerjee?
On 8th Jul 2023, day of Panchayat poll, a Gram Sabha candidate, a woman, was beaten, stripped naked and paraded in Howrah’s Panchla, stones throw away from Nabanno, where you sit.
Your police wasn’t even taking FIR till the BJP… https://t.co/hAYTF7N3KP
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 20, 2023
दरअसल इसे विडंबना ही कहेंगे आज बंगाल में महिला के साथ हुए कृत्य पर हर जगह सन्नाटा है, ना तो संसद में हंगामा हो रहा है, न ही विपक्षी दलों के नेता लंबे-लंबे ट्वीट कर रहे हैं और ना ही CM ममता बनर्जी का इस्तीफा माँगा जाएगा। बंगाल पर सबकी बोलती बंद है, यही घटना किसी बीजेपी शासित राज्य में हुई होती तो दिनभर # मोदी और #बीजेपी ट्रेंड करता.
सवाल ये कि मणिपुर पर स्वत: संज्ञान लेने वालों को बंगाल, राजस्थान, झारखंड और छत्तीसगढ़ में होने वाले अत्याचारों पर महिलाओं का दर्द क्यों नहीं दिखता? क्यों इन राज्यों में बेटियों के साथ हो रही शर्मसार करने वाली घटनाओं पर कुछ लोगों की आत्मा मर जाती है? बंगाल की इस घटना पर लोगों को गुस्सा क्यों नहीं आया ?
पश्चिम बंगाल में खुलेआम महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं क्या बंगाल की बेटियां दूसरे राज्यों से अलग है? क्या राजस्थान की मासूम बच्ची सहित पूरे परिवार को जला दिया गया उसपर मौन रहना सही है? आखिर एक जैसी घटना को लेकर इतना दोहरा रवैया क्यों?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.