महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स के खिलाफ मनसे ने हाल के दिनों में सख्त तेवर अपना लिए हैं. अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ठाणे में एक रैली के दौरान मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए महाराष्ट्र की सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। राज ठाकरे ने राज्य की उद्धव सरकार से कहा कि 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर्स को हटा लें नहीं तो स्पीकरों से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर दिये जाएंगे। राज ठाकरे ने साफ शब्दों में कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है, इसे धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाए. मैं राज्य सरकार से कहना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटने वाले हैं.
Loudspeakers in mosques should be shut till May 3rd otherwise, we will play Hanuman Chalisa in speakers. This is a social issue, not a religious one. I want to tell the state government, we will not go back on this subject, do whatever you want to do: MNS chief Raj Thackeray pic.twitter.com/H4ysJvCJym
— ANI (@ANI) April 12, 2022
साभार-ट्वीटर
इससे पहले भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी। राज ठाकरे ने हिंदू नव वर्ष के मौके पर पार्टी के लोगों को संबोधित करते हुए मस्जिदों के सामने डबल लाउडस्पीकर लगाने की चेतावनी दी थी। 2 अप्रैल को शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में उन्होंने कहा था कि अगर सरकार मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाएगी तो उनकी पार्टी हर मस्जिद के सामने डबल लाउडस्पीकर लगाएगी और उसमें हनुमान चालीसा बजेंगे.
वहीं रामनवमी के मौके पर भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.