बुलडोज़र बाबा के कहर ने भारत के कई राज्यों को ऐसी प्रेरणा दी है कि बीजेपी शासित प्रदेशों के बाद जहां बीजेपी विपक्ष में हैं वहां की सरकारें भी सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल को अपना रही हैं.

दरअसल हाल के दिनों में झारखंड में जिस तरह से इस्लामिक कट्टरपंथियों ने आतंक मचा रखा है उससे निपटना झारखंड की हेमंत सरकार के लिए इतना आसान नहीं लग रहा. लेकिन अब हेमंत सोरेन ने भी योगी सरकार की राह पर चलते हुए अपराध और फरार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले बोकारो जिले में लव जिहाद के मामले में फरार चल रहे आरोपी आरजू मलिक के घर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया.

बोकारो जिला अंतर्गत बीएसएल की जमीन पर अवैध तरीके से बने फरार आरोपी आरजू मलिक के पांच कमरे वाले मकान को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. दरअसल ये पूरा मामला 2021 का है जब आरोपी आरजू ने बोकारो में रह रही लड़की से पहले नाम बदलकर प्यार किया. जिसके बाद उसे बहला फुसलाकर कर कोआपरेटिव के एक कमरे में ले गया. जहां पहले से पंडित बुलाकर रखा गया था और उस लड़की से जबरन शादी कर ली. इसके बाद लड़की को अन्य साथियों को सौंप दिया और उसका वीडियो बना लिया. लड़की के साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया तथा लड़की को ब्लैकमेल कर धमकी देता रहा.

साभार-tv9hindi

आखिरकार पीड़ित लड़की ने चास महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में एक पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जब यह मामला दर्ज कराया गया था तभी से आरोपी आरजू मल्लिक जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है वो फरार चल रहा है. आरोपी आरजू मलिक के घर की कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट की तरफ से मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में अतिक्रमण वाद के तहत उसके घर पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. अपराधी आरजू मलिक पर अपने घर से आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने का भी आरोप है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.