निर्ममता सरकार फिर चर्चा में : भाजपा कार्यकर्ता का शव 14 दिनों से अंतिम संस्कार के लिए नहीं दिया

यदि आप सिर्फ एक बार अपने ऊपर अपराधी ,नालायक , बेईमान,जैसा ठप्पा लगवा लेते हैं तो फिर आपको सिर्फ और सिर्फ अपने बनाए हुए लेवल से ही लगातार नीचे गिरते जाना होता है |
पश्चिम बंगाल की निर्ममता दीदी की सरकार में विपक्षी दलों और विशेषकर हिन्दुओं को जिस तरह से साजिशन निशाना बना कर मारा लूटा भगाया जा रहा है अब वो सच लाख दबाने छुपाने के बावजूद भी बाहर आ रहा है | लेकिन ऐसा है की बेशर्मी की सपाट चादर ओढ़े ये सरकार अब इतनी संवेदनहीन हो गई है की , हिन्दुओं के शवों को अंतिम संस्कार तक से वंचित रख कर अपनी सियासत का खेल खेल रही है
पश्चिम बंगाल सरकार अब खुद ही जज बन गयी है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता के शव का पोस्टमोर्टेम नही हुआ है। 14 दिन से परिवार को शव नही सौंपा गया है। बहुत ही शर्मनाक। pic.twitter.com/pxRjACS4Nz
— A warrior ???? (@ankitasood13) October 28, 2020
असल में भाजपा कार्यकर्ता मदन गोराई के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को अंत्येष्टि के लिए शव सौंप देने का आदेश मांननीय न्यायालय द्वारा नहीं माना जाना न सिर्फ बहुत ही गंभीर और चिंताजनक बात है बल्कि अदालती आदेश की अवमानना भी है |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.