कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहे लद्दाख में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए विशेष रूप से MODI (Mission organic development initiative ) मिशन ऑर्गेनिक डवलपमेंट इनिशिएटिव चलाया जा रहा है। इसके चलते यहां का एक गांव तो 100 प्रतिशत जैविक बन गया है। खास बात यह है कि किसानों ने यहां की विषम भौगोलिक परिस्थतियों व बेहद ठंडे वातावरण के बावजूद जैविक खेती में नए प्रयोग किए हैं।
ऑटोनोमस हिल डवलपमेंट काउंसिल के नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताशी ज्ञालसन ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिल काउंसिल का मकसद लद्दाख में चौतरफा विकास करना है। दरअसल केंद्र सरकार देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख में भी इस अभियान को चलाया जा रहा है, यह मिशन इसी का एक हिस्सा है।
केंद्र प्रेरित योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाना है मकसद
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के सीईसी ताशी ज्ञालसन बताते हैं कि हमनें एक स्कीम को अपनाया है जिसका नाम मिशन ऑर्गेनिक डवलपमेंट इनिशिएटिव के नाम पर रखा गया है। आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश भी रहेगी कि काम जहां तक वो छोड़कर गए हैं वहां से आगे मैं इस कार्य को पूरा करूं। इस योजना के जरिए केंद्र प्रेरित योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना हमारा मकसद है।
ताशी ज्ञालसन बताते हैं कि फिलहाल तगबाची नामक गांव हमारे पास है जो पूरा 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक है। इस कार्य को अन्य गांवों तक हम लेकर जाएंगे।
माइनस डिग्री तापमान में फसलें उगाने के लिए उठाए गए कदम
ताशी ज्ञालसन बताते हैं कि लद्दाख में अब बहुत सी ऐसी चीजों की पैदावार होने लगी हैं जो पहले नहीं होती थी। अभी लद्दाख में सेब की पैदावार बहुत अच्छी हो रही है। हिमाचल का डिलिशियस सेब लद्दाख में और बेहतर ढंग से उग रहा है। इसके अलावा आलू और मटर की पैदावार भी बेहद अच्छी हो रही है। फलों में अंगूर और स्ट्रॉ बेरी, तरबूज जैसे फल उगने लगे हैं।
फूड प्रोसेसिंग को लेकर लेह में कार्य जारी
ताशी ज्ञालसन बताते हैं कि फूड प्रोसेसिंग को लेकर लेह में एक-दो प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। वे बताते हैं कि घाटी में विकास के लिए न केवल लगातार काम करेंगे बल्कि आम जन की आवश्यकता की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से काम करेंगे। उन्होंने आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ”आत्मनिर्भर भारत” अभियान से जुड़कर कार्य करने की भी इच्छा जाहिर की है।
समाचार संकलन -हिन्दुस्तान समाचार।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.