दो टॉपर आईएएस की प्रेम कहानी का अंत, जयपुर के फैमिली कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी, 2018 में हुई शादी को हिंदू संगठनों ने बताया था लव जिहाद.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने जयपुर की एक अदालत में पति अतहर खान से तलाक लेने के लिए अर्जी दायर की है। बताया जा रहा है कि जयपुर की फैमिली कोर्ट में पति- पत्नी दोनों ने सहमति से तलाक की अर्जी दी है। फिलहाल टीना डाबी अभी भीलवाड़ा में एसडीएम के तौर पर हैं तैनात है। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के रहने वाले अतहर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में ही दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों ही राजस्थान कैडर के अफसर हैं। ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे।
कुछ दिनों पहले ही हटा दिया था सरनेम
कुछ दिनों पहले आईएस टॉपर टीना डाबी ने अपने नाम से खान सरनेम को हटा दिया था। उन्होंने अतहर आमिर-उल-शफी खान से 2018 में लव मैरेज करने के बाद खान को अपने नाम में शामिल किया था। लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो से ‘कश्मीरी बहू’ शब्द को भी हटा दिया था। जिसके बाद उनके फैंस ने नोटिस किया कि उन्होंने ट्विटर पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है। वहीं उनके पति ने भी उनको इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था।
कैसे शुरू हुई थी लवस्टोरी
अपनी लव स्टोरी शुरू होने के बारे में टीना ने बताया था कि एक शाम अतहर मेरे घर आए और शादी का प्रपोजल रखा। लेकिन मैंने कोई जबाव नहीं दिया। हालांकि मेरे क्लोज फ्रेंड्स पहले से जानते थे कि वो मुझे चाहते हैं। इसके बाद जयपुर में हम एक इवेंट में भी मिले। वहां भी अतहर ने प्रपोज किया, लेकिन मैं पहले यह जान समझ लेना चाहती थी कि हम दोनों के बीच ट्यूनिंग है या नहीं? इसके बाद मैंने अगस्त में हां कहा। हाल ही टीना डाबी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब उन्हें पहली पोस्टिंग अजमेर जिले में हुई थी। राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना को एसडीएम पद पर किशनगढ़ में तैनात किया गया था।
बढ़िया हुआ टीना ने किसी ब्राह्मण या सवर्ण से शादी नहीं की, वरना आज ना जाने लोग एक बार फिर दलितों के ऊपर शोषण का आरोप लगाकर ना जाने क्या क्या बाते करते, आज फिर एक बार हिंदुस्तान में पीड़ित कौम खतरे में आ जाती और भीम मीम के तथाकथित दोगले फिर शुरू हो जाते कि देखिए कैसे शोषण हो रहा है और हो सकता है फर्जी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी हो जाता है पर भगवान जो भी करता है अच्छा ही करता है
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.