अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर राम मंदिर निर्माण के लिए मॉडल और मंदिर के डिजाइन की 36 फोटो अपलोड की है इसमें राम मंदिर के मॉडल के स्वरूप राम मंदिर के अंदर मिलने वाली सुविधाएं तथा उसकी डिजाइन से संबंधित फोटो अपलोड की गई हैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने फेसबुक पर राम मंदिर के डिजाइन और उसके प्रारूप की फोटो के साथ साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खातों को भी शामिल किया है मंदिर निर्माण में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की आवश्यकता है
यह पहला मौका है जब राम मंदिर मॉडल की डिजाइन और उसके स्वरूप को लेकर के ट्रस्ट के तरफ से उसे सार्वजनिक किया गया हो पहले फोटो में भगवान के विशालकाय मंदिर का स्वरूप इंट्रो के तौर पर लगाया गया है दूसरी फोटो में भगवान के गर्भ ग्रह के ऊपर गुंबद के स्वरूप को प्रदर्शित किया गया है तीसरी फोटो में भगवान के मंदिर की ऊंचाई और उसकी डिजाइन दिखाई गई है इसी तरह मंदिर के स्वरूप और उसकी डिजाइन श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ से जारी की जा रही है
70 एकड़ रामजन्मभूमि परिसर की होगी भव्यता श्री राम कुंड (यज्ञ शाला), कर्म क्षेत्र (अनुष्ठान मंडप), वीर मारुती की विशाल प्रतिमा, श्री रामलला पूराकालिक दर्शनमंडल (संग्रहालय), श्री राम कीर्ति (सत्संग भवन), गुरु वशिष्ठ पीठिका (अध्ययन अनुसंधान क्षेत्र), भक्त टीला (शांति क्षेत्र ध्यान एवं मनन निकुंज), तुलसी (रामलीला केंद्र 360 डिग्री थिएटर मुक्ताकाशी मंच), राम दरबार (प्रोजेक्शन थिएटर), माता कौशल्या वात्सल्य मंडप (प्रदर्शनी कक्ष एवं झांकियों का परिसर), रामांगन (बहुआयामी चलचित्रशाला), रामायण (पुस्तकालय ग्रंथालय एवं वाचनालय), महर्षि बाल्मीकि (अभिलेखागार एवं अनुसंधान केंद्र), रामाश्रयम (धर्मशाला प्रतिक्षालय एवं विश्रामालय), श्री दशरथ (आदर्श गौशाला), लक्ष्मण वाटिका (जलाशय एवं संगीत फव्वारे), लव कुश निकुंज (युवा एवं बाल क्रियाकलाप क्षेत्र), मर्यादा खंड (विशिष्ट अतिथि निवास अनुक्षेत्र), भरत प्रसाद मंडप (भंडारगृह भगवान का भोग प्रबंधन लघु क्षेत्र), माता सीता रसोई (अन्न क्षेत्र तीर्थयात्री) और सिंहद्वार के सम्मुख बनेगा दीपस्तंभ।
ट्रस्ट के द्वारा जारी किए गए फोटो पर अयोध्या के संतों ने व्यक्त किया है संतों ने इसका स्वागत किया और बोले कि मंदिर भव्य और दिव्य बनने की तैयारी है रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि नक्शा सर जी क्या जाना बहुत ही अच्छी बात है मंदिर निर्माण की जानकारी सभी को हो अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु यह जानना चाहते हैं कि मंदिर निर्माण कहां और कैसे हो रहा है ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए नक्शा में मंदिर निर्माण के संबंधित समस्त जानकारी राम भक्तों श्रद्धालुओं को हो जाएगी हाथी आचार्य सत्येंद्र दास ने यह भी मांग की है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इसका अगर अवलोकन हो जाए कि मंदिर निर्माण कैसे चल रहा है और उसमें क्या-क्या तैयारियां हो रही हैं किन-किन मशीनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है तो बहुत ही बेहतर होगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की तरफ से जारी किया गया मंदिर की फोटो और नक्शा उसके पीछे का उद्देश्य है कि राम भक्त और जनता यह जान लें मंदिर निर्माण की क्या प्रक्रिया होगी और किस तरीके से मंदिर का निर्माण होगा राम मंदिर के साथ 70 एकड़ पर और क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं मकर संक्रांति से धन संग्रह अभियान भी शुरू किया जा रहा है ऐसे में जनता जनार्दन के मन में यह भावना ना आए की धन का क्या होगा
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.