वैसे ट्रंप से ज्यादा वायडेन भारत के लिए सही है जिस तरह से उन्होंने कुछ दिन से बयान दे रहे थे पर आज जो वहां हुआ है उसके जिम्मेदार भी ओबामा, क्लिंटन , वायडेन ही हैं।
ब्लैक लाइफ मैटर दंगे को हवा दिया था इन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए । पूरा अमेरिका में लूट पाट आगजनी हो रही थी।
बाम पंथी मीडिया ट्रंप के पिछे हाथ धो कर पड़ी थी क्यूंकि उनको लगता था ट्रंप मोदी समर्थक है और चाइना विरोधी।
जबकि सत्य यही है ट्रंप उतना घातक कभी नहीं रहे जितना डेमोक्रेटिक पार्टी रही चाइना और कट्टरपंथी देशों के लिए। अमेरिका में सत्ता किसी की भी रही हो चाइना के खिलाफ उनका रवैया हमेशा कठोर ही रहा है और कट्टरपंथी आतंकियों को हमेशा मौत के घाट उतारा है।
अगर चुनाव से पहले दंगा नहीं फैलाया जाता तो ट्रंप एक तरफा जीत जाते क्यूंकि देश में दंगे के वावजूद कांटे की टक्कर हुई।
आज जो ट्रंप समर्थक ने किया है वही चुनाव पूर्ण डेमोक्रेट कर रहे थे तो उसको जाजय बताने वाले लोग आज क्यों रूदाली कर रहे हैं।
बोया पेड़ बबूल का तो गन्ना थोड़ी निकलेगा उसमें।
ट्रंप आखिर चाहता ही क्या है वही ना जो इंदिरा गांधी ने किया था 1975 में।
भारत के मीडिया, बुद्धिजीवी जो आज भी कांग्रेस समर्थक हैं वो ट्रंप का विरोध करके इंदिरा गांधी के 1975 के फैसले को खुद ही विरोध कर देंगे। इतिहास गवाह है प्रशाशन, मीडिया और सभी तंत्र इंदिरा गांधी जी के साथ खड़ी थी और एक तरफ पूरा देश उनका विरोध कर रहा था।
इसलिए हिंसा का कभी समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पलट के कभी ना कभी खुद पर भी आएगा। पिछले दो वर्ष से जो अमेरिका में ट्रंप के विरोध के नाम पर चल रहा था उसका कभी किसी ने विरोध किया होता तो आज हालात ये नहीं होते।
यही बाम पंथी मीडिया कश्मीर में आतंकी हमले को लोकतंत्र और मानवाधिकार कहते है। अब ये नरेटिव बदलने की जरूरत है।
मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता पर बाम पंथी ब्लैक लाइफ मैटर दंगा पूरे अमेरिका में फैला और आगजनी हुई आम नागरिकों को परेशान किया पर आज की घटना बिलकुल अलग है।
भारत के हिसाब से वो सभी मीडिया और विपक्षी जो आंदोलन के नाम पर नफरत की शियाशत को बढ़ावा देते हैं आज उन लोगों के लिए सोचने का दिन है।
लोकतंत्र में पारित कानून सड़क से नहीं बदला जा सकता। अगर किसी में हिम्मत है तो अपना एजेंडा सेट करके चुनाव में आओ फिर जनता फैसला करेगी।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.