रेड फाऊंडेशन की मुहीम ‘No One’s Sleeps hungry’ हमारी टीम पिछले दो हफ्तों से जरूरतमंद लोगों को राशन बांट रही हैं, यह सभी वह लोग हैं। जो प्रवासी मजदूर हैं रोजाना कमाना और खाना इन लोगों का पेशा होता है, लेकिन जैसे जैसे लोकडाउन बढ़ता गया, वैसे वैसे इन मजदूरों के सामने 2 वक़्त के खाने का संकट बढ़ गया है, यह लोग रोजाना कमाते खाते हैं लेकिन तालाबंदी के चलते अभी कोई काम नहीं है, काफी लोग हमारे पास फोन आने लगे, तब हमने एक मुहिम चलाई No One’s Sleeps Hungry इसका मकसद है कि हमारे आस पास कोई भी व्यक्ति, काम ना होने की वजह से भूखा ना सोये, इस मुहिम के लिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया अपने स्कूल के दोस्त कॉलेज दोस्त रिश्तेदार से, सभी लोगों से भी मदद की गुहार की, लोगों ने हमें आर्थिक सहायता दी, जिससे हम लोगों ने राशन की एक किट तैयार की, जिसमें 1 हफ्ते का राशन था, आटा, चावल, चीनी, आलू,प्याज,दाल, हरी सब्ज़ी, मैग्गी, जूस, नहाने का साबुन, बिस्कुट, आदि सामान है, ईस्ट दिल्ली में जहाँ से भी हमारे पास कॉल आती है। हम उस जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन तक राशन पंहुचाते हैं, 300 से ज्यादा परिवारों तक राशन किट बनाकर पहुचाई जा चुकी हैं। पिछले 16 दिन से हमारी फाउंडेशन द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है। आदर्श वर्मा ने कहा कि यही समय है इंसानियत दिखाने का, कोरोना महामारी में हम किसी की जान भूख से नहीं जाने देंगे, जब तक लॉकडाउन पूरी तरह नही खुल जाता राशन वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा ।
रेड फाउंडेशन का नेतृत्व आदर्श वर्मा (एडवोकेट), सचिन भरवाल, पवन गुप्ता, उमाशंकर कर रहे है???

संस्था का नाम – रेड फाउंडेशन ,पता – कोंडली गाँव मयूर विहार फेज 3 दिल्ली ,मोबाइल – 9990011190, 9810544030

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.