दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में कुछ न कुछ कांड जरुर हो जा रहा है. आंदोलन में कुछ दिनों पहले जिस हैविनयत से बंगाल की युवती के साथ रेप हुआ था वो खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई थी. घटना को लगभग एक महीने बीत चुके हैं, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है . टिकैत ने कहा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है।

इस घटना के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘किसान आंदोलन अगर शांति के साथ चलता रहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें जो हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां होने लग गई हैं, यह बुहत चिंता का विषय है। आंदोलन स्थल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अड्डा बन गया है’ 

खट्टर पर पलटवार करते हुए BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है। अगर किसी के साथ हुआ है तो सरकार हमें बताएं। हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे

इतना ही नहीं राकेश टिकैट जिस तरह से खुद को किसानों का आवाज होने का दावा करते हैं उसका भी खुलासा हुआ है . राकेश टिकैत पर किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राकेश टिकैत और उनके साथियों का हमेशा से यही काम रहा है, आंदोलन को बेचना और अपना पेट भरना। उन्होंने यहां तक कह दिया कि राकेश टिकैत जब दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे तब कांग्रेस की फंडिंग चल रही थी। पिछले महीने राकेश टिकैत पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी से पैसे लेने गए थे। उत्तर प्रदेश के नामी किसान नेताओं में शुमार भानु प्रताप सिंह ने नोएडा में कहा कि आंदोलन की जब शुरुआत हुई थी, तब उसमें नैतिकता थी। वहीं, आंदोलन जैसे-जैसे आगे बढ़ा यह धनकमाऊं लोगों के हाथ में आ गया। फिलहाल स्थिति यह है कि जो नेता इस आंदोलन को चला रहे हैं, वे पैसे वसूली में लग गए हैं।

जाहिर है जिस तरह के बड़े-बड़े खुलासे राकेश टिकैट एंड कंपनी को लेकर हो रहे हैं उससे ये साफ समझा जा सकता है टिकैट सीधे-सादे किसानों को अपने चंगुल में फंसा कर सिर्फ अपना काम निकाल रहे हैं .उन्हें किसानों या उनके हक से कोई मतलब नहीं हैं, अब असली किसान ये सब जितनी जल्दी समझ जाएं उतनी ही अच्छा हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.