तथाकथित किसानों के नाममात्र आंदोलन में राकेश टिकैट हर रोज कोई न कोई शिगूफा या फिर गीदड़धमकी देते ही रहते हैं, इस बार बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि हमने जिस तरह से दिल्ली को घेर रखा है, वैसे ही यूपी की राजधानी लखनऊ का भी घेराव करेंगे। जैसे  दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही यहां के सारे रास्‍ते क‍िसानों की ओर से सील क‍िए जाएंगे। सोमवार को राकेश टिकैत ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंदोलन के अगले चरण का एलान करते हुए कहा कि अगस्त महीने में उनका ये आंदोलन अलग-अलग जगहों पर होगा, 

लेकिन सवाल ये कि लोकतंत्र में टिकैट जैसे लोगों को ऐसी धमकी देने की खुली छूट किसने दी. 8 महीने से जिस तरह से सड़क पर तंबू लगाकर किसानों ने डेरा डाल रखा है उससे आम लोगों से पुछिए कितनी परेशानी हो रही है. 15 मिनट का सफर घंटों में तय करना पड़ता है . आलम ये है अब इस किसान आंदोलन में महिलाओं को भी शामिल कर लिया गया है .

लेकिन जिस तरह से राकेश टिकैट ने अब लखनऊ को घेरने की बात की है साफ दिखता है यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में टिकैट साहब का लखनऊ आना-जाना काफी हो रहा है , मतलब साफ है किसान आंदोलन के बहाने सियासी नाव पर सवार जो होना है .

राकेश टिकैट के इस ऐलान के बाद उन्हें ये बताना भी जरुरी है कि दिल्ली में आपने सड़क पर जो चाहा वो किया, लेकिन लखनऊ जाने से पहले सौ दफे लोच लीजिएगा, क्योंकि वहां योगी आदित्यनाथ जी है न कि केजरीवाल . इसलिए जरा संभल के…हमारा काम आपको आगाह करना था।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.