बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोरबी झूला पुल हादसे में स्थानीय लोगों की मदद से 150 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है । रविवार शाम नदी में पुल गिरने के बाद आसपास मौजूद लोग जान की परवाह किए बगैर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। इनमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत आसपास के दुकानदार, पूर्व विधायक कांति अमृतिया आदि शामिल हैं। प्रशासनिक अमला के पहुंचने से पहले दर्जनों लोगों को बचा लिया गया।

प्रशासन की टीम हादसे के 15 मिनट के अंदर पहुंची। लोगों को निकालकर घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार देखकर अस्पताल पहुंचाया गया। इस तत्परता से भी कई लोगों की जान बची। राहत और बचाव कार्य में जुटे बजरंग दल के कार्यकर्ता चिराग परमार का कहना है कि मंजर बहुत भयावह था। नदी में डूब रहे लोग हाथ-पांव मार कर छटपटा रहे थे। किसी तरह बचने का उपाय खोज रहे थे। बच्चे अपने बड़ों के सहारे बचने की कोशिश कर रहे थे। बड़े लोग टूटे पुल के निकट आकर किसी तरह उसके हिस्से को पकड़ने को जी-जान से कोशिश कर रहे थे। चिराग ने बताया कि स्थानीय तैराकों की मदद से उन्होंने नदी के पानी से लोगों को निकाला।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.