उदयपुर में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा निर्मम तरीके से एक टेलर की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है।हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है।इन सबके बीच इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर योगी मॉडल ट्रेंड कर रहा है।सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि ऐसे लोगों के इलाज के लिए योगी मॉडल सबसे बेस्ट है।योगी मॉडल के ज़रिए ही ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सकता है और ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

आखिर योगी मॉडल से लोग इतने प्रभावित क्यों दिख रहे हैं इसके पीछे वजह ये है कि पिछले पांच सालों में जिस तरीके से योगी सरकार ने गुंडे बदमाशों और ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ जो कदम उठाया उसी का नतीजा है कि लोग उदयपुर की घटना के बाद योगी मॉडल की चर्चा कर रहे हैं।हाल ही में यूपी के कई शहरों में हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद जिस तरह से बुल्डोजर की करवाई हुई वो एक नज़ीर बानी।विपक्षी दल और कई संगठन इस करवाई का विरोध करते रहे लेकिन सीएम योगी ने बिना किसी की परवाह किये साजिशकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कारवाई के निर्देश दिए।

caa को लेकर यूपी के कुछ शहरों में हुई हिंसा के बाद जिस तरह से योगी सरकार ने वसूली की कारवाई की उसकी पूरे देश मे चर्चा हुई।5 साल पहले तक जिस यूपी में साम्प्रदायिक दंगे हुआ करते थे,वैसे दंगों से यूपी अब लगभग मुक्त हो चुका है।बुल्डोजर के डर से और पुलिसिया कारवाई से ऐसे दंगाई अब यूपी में दंगा करने की हिम्मत नही करते।योगी बार बार खुलकर बोल चुके हैं कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार ऐसी कारवाई करेगी कि उनकी सात पुश्ते याद रखेगी।ये योगी सरकार की हनक का ही नतीजा है कि बीते पांच सालों में यूपी में संगठित अपराध की कमर टूट चुकी है।पिछले पांच सालों में यूपी में 2200 करोड़ से ज़्यादा के अवैध कब्जों पर कारवाई हो चुकी है।

हालांकि कई बार योगी सरकार पर विपक्षी दलों ने एक धर्म को टारगेट करने का आरोप लगाया,लेकिन सरकार की कारवाई जारी रही।आरोप प्रत्यारोपों से इतर देखा जाय तो पिछले पांच सालों में चाहे साम्प्रदायिक दंगे हो या फिर संगठित अपराध उसमे यूपी में काफी कमी देखी गई है।यही वजह है कि उदयपुर की घटना के बाद योगी मॉडल सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.