पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथियों का हिन्दुओं पर कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब उन्होंने निशाना बनाया है पाकिस्तान में हिन्दुओं के सबसे प्राचीन और सबसे बड़े मंदिर हिंगलाज माता मंदिर को। यह मंदिर पूरे विश्व के हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है क्योंकि यह शक्ति पीठ है।
हिंगलाज माता मंदिर हिन्दुओं की 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है, जहाँ पर माता सती का शीश गिरा था।
पाकिस्तान में 22 महीनों में हिन्दू मंदिरों पर 11 हमले हो चुके हैं
हमलावरों ने मंदिर में रखी मूतियों के साथ सारा सामान बर्बाद कर दिया है। इस मंदिर पर हमले के बाद पाकिस्तान हिन्दू प्रबंधन के अध्यक्ष कृशेन शर्मा ने कहा कि अब इस्लामी आतंकवादियों को किसी का भी डर नहीं है और वह खुलकर हमला कर रहे हैं।
हिन्दुओं ने इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और रैली निकाली। पाकिस्तान पर बार बार अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा यह आरोप लगाया जाता रहा है कि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों पर होते हुए हमलों को रोक नहीं रहा है।
हालांकि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान भी यह आश्वासन दे चुके हैं कि वह अल्पसंख्यकों की सहायता करेंगे और हमले बंद कराएँगे, परन्तु अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है क्योंकि बार बार हिन्दुओं के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं।
बड़ा सवाल यह भी उठता है कि आपके इस मुद्दे पर 130 करोड़ के देश की जनता क्यों चुप है आखिर क्यों भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.