ब्राह्मण महापंचायत के लिए एकजुट हुए देश के ब्राह्मण सांसद 

25 से अधिक लोकसभा एवम् राज्यसभा सांसदों ने किया उदघोष

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ब्राहमण महापंचायत के पोस्टर का विमोचन

नई दिल्ली। ब्राह्मण समाज की एकता, समरसता, स्वाभिमान के संवाहक राष्ट्रीय संगठन ‘विप्र सेना’ द्वारा वर्ष 2024 तक देश के 4 राज्यों में ‘ब्राह्मण महापंचायत’ का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत के माध्यम से आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में समाज के उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग उठाई जाएगी। इसी रणनीति पर विचार के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों के एक दर्जन से अधिक सांसदों और विप्र सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 19 मार्च को जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जा रही पहली ‘ब्राह्मण महापंचायत’ के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, अशोक वाजपई, लोकसभा सांसद राम चरण बोहरा, चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद सी पी जोशी, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया सहित करीब 2 दर्जन सांसद उपस्थित थे। साथ ही विप्र सेना के राष्ट्रीय संघठन महामंत्री महेश शर्मा, राष्ट्रीय सहलाकर श्री गोपाल जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री नवीन जी उपाध्या, श्री कुलदीप जी राजपुरोहित, विप्र हेल्थ केयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सर्वेश शरण जोशी, विप्र सेना नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री विकास जी शर्मा, श्री कमल जी शर्मा, दिल्ली प्रभारी निर्मल सांखी, विप्र सेना राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दादिहा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम जी शर्मा, विप्र सेना हरियाणा प्रभारी रामानंद शास्त्री, विप्र सेना हरियाणा के अन्य पधाधिकारी गण, विप्र सेना राजस्थान युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप जी, विप्र सेना धर्म निष्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष जी शर्मा, दिल्ली के वरिष्ठ उद्योगपति कैलाश जी जोशी, श्री विष्णु जी शर्मा, श्री जयप्रकाश जी शर्मा श्री अनिल जी शर्मा, और बड़ी संख्या में विप्र सेना के पधाधिकारी गण ने शिरकत करी ।

इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने बताया कि संगठन 4 राज्यों में ‘ब्राह्मण महापंचायत’ का आयोजन करेगा। राजस्थान के बाद हरियाणा, झारखंड और गुजरात में भी ‘ब्राह्मण महापंचायत’ आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि विप्रसेना अपने सामाजिक और राजनीतिक एजेंडे को लेकर समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने में जुटी है। गत 2 साल में संगठन के माध्यम से एक दर्जन प्रकल्प शुरू किए गए, जिनका लाभ हजारों विप्र बंधुओं को मिला भी है।

‘ब्राह्मण महापंचायत’ के उद्देश्य
1. केंद सरकार मंदिर माफी भूमि रेगुलेशन एक्ट बनाए और मंदिर माफी की जमीनों पर कब्जे ओर पुजारियों पर हमले को गैर जमानती अपराध घोषित करे।
2. केंद्र सरकार विप्र कल्याण आयोग का गठन करें।
3. मंदिर के पुजारी की मूल भूत सुविधा के लिए मासिक भत्ता तय करे मासिक भत्ता
4.ब्राह्मण बाहुल्य सीटों पर ब्राह्मण समाज को ही राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले
5 केद्र सरकार प्रशुराम जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे ।

19 मार्च 2023 को जयपुर में होने वाली विप्र सेना की ब्राह्मण महापंचायत के लिए तैयारियां चरम पर हैं। प्रदेशभर में सामाजिक समागमों, बैठकों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाजबंधुओं को ब्राह्मण महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जैसे-जैसे महापंचायत का समय नजदीक आ रहा है, आयोजनों की गति भी तेज हो रही है। इसी क्रम में प्रदेशभर में करीब 2 हजार किलो पीले चांवलों के माध्यम से गणेश निमंत्रण दिया जाएगा। प्रदेशभर में फैले विप्र सेना के कार्यकर्ता अधिक से अधिक समाजबंधुओं के घरों पर जाकर उन्हें पीले चांवल देकर महापंचायत में आने का निमंत्रण देंगे।

सहयोग के लिए आगे आए भामाशाह
समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति बढ़-चढ़कर महापंचायत को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेशभर से करीब 2 हजार बसों की व्यवस्था की गई है, जिनके आध्यम से सभी जिला मुख्यालयों से समाज के प्रतिनिधि इस भव्य समागम का हिस्सा बनेंगे। राजस्थान के अतिरिक्त हरियाणा, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में शिरकत करेंगे। हजारों की संख्या में जयपुर आने वाले इन समाज बंधुओं के वाहनों, निवास और भोजन की व्यवस्था भामाशाहों के माध्यम से की जा रही है। पूरे देशभर से भामाशाह स्वप्रेरणा से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

संभाग स्तर पर एक साथ निकलेंगी वाहन रैलियां

ब्राह्मण महापंचायत में युवाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। महापंचायत से पहले प्रदेश के प्रमुख शहरों में एक ही दिन, एक ही समय वाहन रैलियां निकाली जाएंगी। जिनमें हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे। विप्र सेना के इस समागम से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेश भर से युवाओं का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 5 हजार युवाओं को सक्रिय सदस्यता प्रदान की गई है, जो इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रदेशस्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में नए सिरे से युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

महिला मोर्चा ने भी संभाली कमान

महिला मोर्चा ने किए 300 से अधिक जनसंपर्क कार्यक्रम
विप्र सेना की ब्राह्मण महापंचायत को सफल बनाने के लिए महिला मोर्चा भी पूरी तरह सक्रिय है। प्रदेश में 300 से अधिक जनसंपर्क कार्यक्रम महिला मोर्चा द्वारा आयोजित किए जा चुके हैं। इसके माध्यम से महिलाओं और युवतियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महिला कॉलेज और एनजीओ भी विप्र सेना के इस अनूठे आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। जयपुर में भी करीब 100 से अधिक छोटे-बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन महिला मोर्चा ने आयोजित किए हैं।

सामाजिक सद्भाव की मिसाल बनेगी ब्राहमण महापंचायत

ब्राह्मण महापंचायत के माध्यम से विप्र समाज जहां एक तरफ हिंदू समाज के एकीकरण की बात करेगा, वहीं यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव की मिसाल भी बनेगा। इसी के तहत संभाग स्तर पर और जिला स्तर पर ब्राह्मण समाज के विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं ताकि लोगों से ब्राह्मण महापंचायत में जुड़ने का आह्वान किया जा सके। इसके अलावा ब्राह्मण महापंचायत के मंच से सभी समाजों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजिन के लिए एक दर्जन समितियों का गठन किया गया है, जो इस आयोजन में सहयोग कर रही हैं। जिला स्तर पर भी विप्र सेना की इकाईयों की कमेटियां बनाकर तैयारियां शुरू की गई हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.