कांग्रेस पार्टी लगातार रसातल की ओर जा रही है अभी हाल ही में राजस्थान विवाद में हमने देखा कि किस तरह से पार्टी दो फाड़ हुई थी, उससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कमलनाथ की लड़ाई में पार्टी को कई हिस्सों में बंटते देखा गया। अब सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में बड़ा विवाद होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई नेता गांधी परिवार से नाराज चल रहे हैं और हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद पार्टी में असंतोष बढ़ता जा रहा है।


सूत्रों के मुताबिक दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार के खिलाफ बगावत हो सकती है और इसी के चलते कांग्रेस के कई युवा नेता वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में लगातार गुपचुप बैठक कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बिहार चुनावों में हार के बाद जिस तरह से पार्टी आलाकमान को सवालों के घेरे में रखा है उसके बाद से यह सुगबुगाहट तेज हो गई है कि कांग्रेस में उठापटक हो सकती है। बिहार में हार के बाद बिहार कांग्रेस के 23 नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किए।


जगन रेड्डी, हेमंत बिस्व शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवाओं ने पिछले दशक में कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ा है जो कांग्रेस का भविष्य हो सकते थे। जगन रेड्डी ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाकर आंध्र प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सफाया कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ हेमंत बिस्व शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन कर पूर्वोत्तर भारत के तमाम प्रदेशों में कमल खिलाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका अदा की है।


कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इन्हीं सब वजहों से कांग्रेस में असन्तुष्टओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और पार्टी में प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की भूमिका पर लगातार सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.