आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पैन इंडिया ड्रामा होने के बावजूद भारतीय दर्शकों ने बुरी तरह से खारिज कर दिया. आमिर की फिल्म ने जहां पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र 12 करोड़ की मामूली ओपनिंग पाई, वहीं दूसरे दिन की कमाई के मामले में भी टाय-टाय फिस्स हो गई. लेकिन आमिर मामू जान अब भी ‘All is Well’ का राग आलापते हुए अपने किये गए कर्मों की रफ्फू करने में जुटे हैं ताकि कम से कम फिल्म की लागत तो निकल जाएं. क्योंकि भारत में इससे ज्यादा उम्मीद आमिर खान नहीं कर सकते.

इसी कड़ी में अब आमिर खान भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान में भी शामिल हो गए हैं. आमिर ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ते हुए अपने मुंबई के घर में तिरंगा फहराया. सोशल मीडिया में आई तस्वीरों में आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के साथ बालकनी में खड़े नजर आएं।

साभार-सोशल मीडिया

वैसे आमिर खान ऐसे-वैसे देशभक्त नहीं है. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर अपनी देशभक्ति का प्रमाण दिया है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बॉयकॉट कैंपेन को देख कर घबराएं आमिर खान देशभक्ति के भाव में ऐसे डूब गये कि उन्हें लोगों को बताना पड़ा कि “मुझे प्यार है अपने देश से और यहां के लोगों से। मैं उनसे यही गुजारिश करूंगा कि प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट न करें और थिएटर पर जाकर फिल्म देखें”. वैसे इनकी देशभक्ति का प्रमाण उस समय भी देखने को मिला था जब 2014 में देश में सत्ता परिवर्तन हुआ था . जैसे ही केंद्र में मोदी जी की सरकार आयी भारत में ‘असहिष्णुता’ का वातावरण उत्पन्न होने लगा और ऐसे में आमिर मियां ने अपना दर्द दुनिया भर के सामने जाहिर करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी को भारत में अब डर लगता है.

ये तो कुछ भी नहीं आमिर खान तो इतने बड़े देशभक्त हैं कि जब विदेश जाते हैं तो वे शाहिद आफ़रीदी, तारिक जमील और तुर्की के एरदोगन के परिवार से भी मिल लेते हैं. वैसे इन लोगों के बारे में तो आप जानते हैं कि इन्होंने हमेशा भारत का हित ही तो चाहा है। आमिर खान की देशभक्ति की जितनी मिसाल दी जाए कम है वो इतने बड़े देशभक्त हैं कि उन्होंने उन न्यूज पोर्टल्स को डोनेट किया है जो हमेशा भारत के हित की बातें करते हैं उदाहरण के लिए ऑल्ट न्यूज, कारवां, द प्रिन्ट फलाना-फलाना !

अब सोचिए आमिर खान जैसे एक सच्चे देशभक्त के साथ ये कितना बड़ा अन्याय है कि उन्हें हमेशा अपनी देशभक्ति का प्रमाण देना पड़ता है !

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.