दिल्ली में छठ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।पूर्वांचल राजनीति के बढ़ते प्रभाव का यह परिणाम है की छठ पूजा अब दिल्ली में बिहार यूपी के तर्ज पे मनाया जाने लगा है। दरअसल छठ पूजा के मसले पर केजरीवाल सरकार को जो संभावित डैमेज हुआ है उससे उबरने के लिए दिल्ली सरकार ने छट पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
दरअसल बीते 1 महीने से सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा को मनाने के ऊपर जो सियासी बवाल चल रहा है उसे लेकर आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है। दिल्ली में करीब 40 फ़ीसदी पूर्वांचल की आबादी है जो चुनाव में बड़ा फैक्टर मानी जाती है… इसलिए हर एक पार्टी का उद्देश्य रहता है कि वह किसी भी तरह पूर्वांचल के वोटरों को अपने पाले में रखे।
अगर अब बात हर एक पार्टी की की जाए तो आम आदमी पार्टी के पास गोपाल राय दिल पांडे जैसे चेहरे हैं तो वहीं बीजेपी के पास मनोज तिवारी हैं.. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लगातार छठ पूजा के मसले पर दिल्ली सरकार को घेरा और उसी का नतीजा है कि दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के मसले पर पूर्वांचल वासियों को थोड़ी राहत दी ऐसे में अब छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करके आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली वोटरों को रिझाने का काम किया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.