खाएंगे हिंदुस्तान का और गाएंगे पाकिस्तान का..अब्दुल रहमान ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

हिंदुस्तान की रोटी खाकर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले गद्दारों की कमी नहीं है। बरसों से कम्युनिस्ट-नक्सली-लिबरल गैंग के मीडिया-NGO वाले यही कर रहे हैं, मगर अब इनकी बोई फसल का जहर खुलकर सामने आने लगा है। उत्तरप्रदेश के रहने वाले अब्दुल रहमान नामक शख्स ने एक वीडियो में खुलकर ”हिंदुस्तान मुर्दाबाद” और ”पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए हैं। वीडियो में खुद को ये शख्स उत्तरप्रदेश के कानपुर का निवासी बता रहा है।
कैसे शक ना करे कि तुम जिहादी मानसिकता के नही हो, अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश से क्या बोला सुनो ओर फेमस करो इस जिहादी को..!!@myogiadityanath @shalabhmani @Sudhir_mishr @TheDeepak2020In @Thakurani_shivi pic.twitter.com/K79GDDM9EI
— Paras Gupta ( संघी ) (@parasguptaoff13) September 23, 2020
2 बार हिंदुस्तान मुर्दाबाद और 3 बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले इस शख्स ने 13 सेकंड का वीडियो बनाकर अपलोड किया है। वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया और कानपुर पुलिस से इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई करने को कहा।
Dear @Uppolice कृपया कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। @dgpup
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) September 23, 2020
फिलहाल पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्टर जारी कर अब्दुल रहमान को तलाश करने की बात कही है।
उपरोक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी की जा रही है, जानकारी प्राप्त होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। https://t.co/hPT9Rtn1Ny
— Kanpur Nagar Police (@kanpurnagarpol) September 24, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.