अयोध्या के रामलला के बाद मथुरा के श्रीकृष्ण ने भी खटखटाया अदालत का दरवाज़ा, ईदगाह मस्जिद हटाने की मांग

अयोध्या में रामलला के विजयी होने के बाद अब मथुरा में विराजमान श्री कृष्ण ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है । मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर कर श्रीकृष्ण विराजमान ने अपनी जन्मभूमि मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
I have filed suit in mathura civil court on behalf of Bhagwan Shri krishna virajman seeking declaration that entire 13.37 acres of land vest in deity and for cancellation of compromise decree. Jai shri krishna
— Vishnu Jain (@Vishnu_Jain1) September 26, 2020
इस याचिका के जरिए 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्म भूमि का स्वामित्व मांगा गया है जिस पर मुगल काल में कब्जा कर शाही ईदगाह मस्जिद बना दी गई थी याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग भी की गई है।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हरि शंकर जैन और विष्णु शंकर जैन ने मथुरा की सिविल जज छाया शर्मा की अदालत में यह याचिका दायर की है।
अभी कुछ दिन पहले प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की बैठक में साधु संत मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को मस्जिदों से मुक्त कराने के लिए आंदोलन करने पर लामबंद हुए थे।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.