खाजदीप सरखपाई : रिपोर्टर की खाल में बैठा अजेंडाधारी

दुनिया में कुछ लोग उलटे पैदा होते हैं , अब आगे जाकर ये उनके उलटा पैदा होने के कारण होता है या फिर भविष्य में किसी शार्ट सर्किट के कारण , मगर जब भी देश की , सेना की , सनातन की , और तो और किसी नए विचार ,विकल्प ,योजना की बात करो , यानि कुल मिला कर कोई भी सकारात्मक अच्छी बात करो उसमें वो अपनी पूरी काबलियत लगा कर उसे तुरंत दुनिया की सबसे बड़ी गलती बता देंगे |
आप सोच रहे होंगे कि अरे ये तो चमन कैसे कैसे पुरस्कार , कौन जात हो मार्का रब्बिश कुमार की बात हो रही होगी | नहीं जी ये अकेले नहीं हैं अब मैदान में एक से एक बढ़कर बौड़म और गजोधर कार्टूननुमा एजेन्डाधारी भी इस रेस में शामिल हैं |
देश से लेकर विदेश तक , राष्ट्रीय जलालत से लेकर अंतर्राष्ट्रीय बैइज्ज्ती , वो भी कई बार करवाने वाले , राष्ट्र विरोधी एजेंडे की खुजली से ग्रस्त भैया खाजदीप सरखपाई फिलहाल इस दौड़ में सबसे आगे चल रिये हैं |
Rajdeep you have to change your channel name from India today to Pakistan today and nonsense Imran Will give you #TRP which you want.pic.twitter.com/fhBqzH4Pxq
— Raja राजा بادشاہ (@merajawilliams) October 30, 2020
उन्होंने पहले रिया चक्रवर्ती के घनघोर इंटरव्यू में जबरन सुशांत सिंह राजपूत को ही अपराधी की तरह पेश करने की घटिया और ओछी हरकत और अब पाकिस्तान के मवाद को अपने टीवी चैनल पर बैठा कर उनसे गलबहियां करना |
ये तो हाल फिलहाल के कारनामे हैं इनके | वैसे इनका खुद का पर्सनल इतिहास और ज़िन्दगी भी एजेंडे पर चलते हुए लगातार बार बार जलालत झेलते जाने की गौरवमयी गाथा है |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.