होली के मौके पर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर फैन्स और करीबियों के लिए विशेज पोस्ट कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर पर अक्षय कुमार का नाम ट्रेंड करने लगा। लोग उनके बॉयकॉट में ट्वीट कर रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह उनका होली का ट्वीट है। ट्रोलिंग के बाद अक्षय कुमार ने एक और ट्वीट किया है जिसमें वह अपनी बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

होली मैसेज पर किया गया ट्रोल

अक्षय कुमार ने होली पर ट्वीट किया है, डू मी अ फेवर लेट्स नॉट प्ले होली। अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए घर पर होली खेलें। आप सभी को होली की शुभकामनाएं। कोरोना की वजह से कई सिलेब्स ने इस तरह के मैसेज किए हैं हालांकि अक्षय के ट्वीट पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्विटर पर #पूर्ण_बहिष्कार_अक्षय_कुमार हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

अक्षय के साइड भी आए लोग

कुछ लोग अक्षय को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने होली खेलने से मना किया। हालांकि कई लोगों ने ये भी लिखा है कि अक्षय के ट्वीट का गलत मतलब निकाला जा रहा है। पहली लाइन उनके गाने से बनी है और दूसरी लाइन में वह कोरोना से सुरक्षा की वजह से ऐसा कह रहे हैं।

बेटी के साथ पोस्ट की होली की तस्वीर

अक्षय कुमार ने एक और तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उनकी बेटी नितारा भी दिख रही है। अक्षय और उनकी बेटी दोनों के चेहरे पर गुलाल लगा है। अक्षय ने कैप्शन में लिखा है, जो लोग आपके दिल का हिस्सा हैं उनके साथ त्योहार मनाने से बढ़कर कोई खुशी नहीं है।

ये कोई नई बात नही है कि जनता जिसे अपने सिर पर बिठाती है वो ही जनता और खासतौर पर हिंदू धर्म की भावनाओ पर ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता… मुझे याद है जब तापसी पन्नू ने भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर के फैसले के तुरंत बाद ट्वीट करके कहा था ” बस हो गया… जय श्री राम ” सही मायने में ये तंज था ना जाने ये बॉलीवुड भांड कलाकार चलते चलते कैसे हिंदू व सनातन धर्म की आस्थाओं पर चोट करने से नहीं चूकते है अब जनता जागरूक हो गई है और तुरंत सबक सिखाती है अक्षय कुमार के होली ना खेलने के ट्वीट के तुरंत बाद जैसे ही जनता ने विरोध किया, राजीव भाटिया उर्फ अक्षय कुमार ने तुरंत अपनी बेटी के साथ होली में रंगी फोटो ट्वीट की और जनता के बीच संदेश देने का प्रयास किया… खैर अब जनता सब जानती है

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.