‘जय श्रीराम’ के नारे पर झूठा वीडियो वायरल करने वाले मोहम्मद जुबेर और सबा नक्वी ने आज लोनी थाने में जाकर पुलिस के सवालों का जवाब दिया। बात-बात पर बातों का बतंगड़ बना देने वाले मोहम्मद जुबेर और सबा नक्वी ने इस पूरे मुद्दे पर सहमी सी चुप्पी साधे रखी।
मीडिया के लोगों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वो सवालों से बच कर अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए। इसके बाद पुलिस के अधिकारी ने जुबैर से पूछताछ की। जुबैर भी मीडिया के सवालों से बचकर निकल गए।
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जुबैर से पांच पेज के प्रश्न किए। पुलिस अपने प्रश्न करती रही और आरोपी उत्तर देता रहा। वहीं सबा नकवी से तीन पेज के प्रश्न किए गए। दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने के मामले में अपनी गलती मानी है। दोनों ने वीडियो को डिलीट करने की बात कही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि कई मुद्दों पर बात हुई है। पूछताछ के लिए दोनों को दोबारा बुलाया जा सकता है।
इसी मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान पर भी ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)’ लगाने की कवायद की जा रही है। उसे जून 19, 2021 को अरेस्ट किया गया था। उसने ही पीड़ित से फर्जी वीडियो शूट करा कर ‘जबरन जय श्री राम बुलवाने’ वाली बात जोड़ी थी, जबकि आरोपितों में कई मुस्लिम थे और ये ताबीज के कारण मारपीट का मामला था। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं निकला।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.