जिस तरह से लिबरल वामपंथी गैंग मिलकर बागेश्वर धाम बाबा #Bageshwardham का विरोध कर रहा है उससे यह बात मजबूती से साबित होती है कि जो भी कोई सनातन व राष्ट्रवाद के समर्थन में खड़ा होगा वह शख्सियत इस गैंग की आंखों में चुभने लग जाएगी।
एबीपी न्यूज़ की पत्रकार शोभना यादव माफ कीजिए हमने उन्हें पत्रकार लिख दिया वह सिर्फ एक लाली लिपस्टिक वाली एंकर हैं, रुकने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम बाबा के खिलाफ उल्टा पुल्टा लिखा। मगर दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ के ही वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने बाबा के धाम में जाकर खुद उनके चमत्कार को महसूस किया और खुले दिल से उनकी जय कार की।
अब ऐसे में जब सरेआम मंच पर ज्ञानेंद्र तिवारी के परिवार के बारे में धीरेंद्र शास्त्री जी ने सच बता दिया और ज्ञानेंद्र तिवारी ने उनकी जयकार कर दी तब वामपंथी लिबरल गैंग की आंखों में ज्ञानेंद्र तिवारी भी नई चुभन के तौर पर उभरे हैं, जुझारू तार्किक पढ़े-लिखे ज्ञानेंद्र तिवारी जैसे पत्रकार को सांप बिच्छू चलाने वाले पुराने संपादक विनोद कापड़ी , अजीत अंजुम पत्रकारिता का ज्ञान सिखा रहे हैं।
हैरानी होती है कि अपने समय पर इन्होंने सिर्फ सांप बिच्छू और डायन चलाई, ज्ञानेंद्र तिवारी एक राजनीतिक समझ के परिपक्व पत्रकार हैं उन्होंने जो अपनी आंखों से देखा उसको बयान किया। धीरेंद्र शास्त्री खुलेआम चुनौती दे रहे हैं जिसे भी यकीन ना हो वह खुद जाकर उनका चमत्कार देख ले ऐसे में ज्ञानेंद्र तिवारी भी वहां गए और उन्होंने वहां उनका चमत्कार देखा, ज्ञानेंद्र तिवारी ने जो देखा वह कहा… यानी सच्ची पत्रकारिता की।
एक राष्ट्रवादी बाबा के मंच से जो हनुमान जी का परम भक्त है आखिर एक पत्रकार ने जय कार क्यों लगा दी अब इसको लेकर लिबरल वामपंथी गैंग पूरी तरह ज्ञानेंद्र तिवारी के पीछे पड़ गया है। इस समय जरूरत है ज्ञानेंद्र तिवारी का साथ देने की और उनकी सच्ची पत्रकारिता को सलाम करने की।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.