हमेशा से हम देखते आए हैं कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व से जुड़े हुए तमाम मसलों को लेकर जबरन एजेंडा बनाया जाता है और सनातन धर्म के खिलाफ टुकड़े टुकड़े गैंग की लामबंदी की जाती है। अमेजॉन साइट अक्सर हिंदुत्व के खिलाफ काम करती है ऐसे में एक बार फिर से यह वाकया सामने आया है जिसमें Modi and Me नामक किताब को Amazon ने अपने प्लेटफार्म पर बैन कर दिया है।
लेखक सौरव दत्त की किताब को अमेजॉन ने यह कहते हुए बैन किया है कि इस किताब में आपत्तिजनक सामग्री है जबकि ये किताब नॉर्मली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद आने वाले बदलावों पर आधारित है।
आखिर ऐसा क्यों होता है कि अमेजॉन जैसी साइट हिंदू हक में उठ रही तमाम आवाजों को या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आ रही किसी भी आवाज को तुरंत अपनी साइड से बैन कर देती है। इससे पहले भी अमेजॉन साइट पर #BanTandav जैसी सीरीज आई थी जिसमें भगवान शिव का अपमान किया गया था। आखिर क्यों बार-बार अमेजॉन हिंदू धर्म के खिलाफ यह गलती करता है।
This is the message received from @amazon @AmazonKindle BANNING my book on @PMOIndia because it's viewed as 'Hindutva themed literature'. This is no game, they're out for us.@HinduAmerican @SuhagAShukla @CoHNAOfficial @thebritishhindu @hindupost @ChakraNews @ARanganathan72 pic.twitter.com/g2IPigSaYV
— Saurav Dutt 🇮🇳 (@sd_saurav) February 5, 2023
हिंदू धर्म के खिलाफ यह सारे वामपंथी अपने इकोसिस्टम का एजेंडा क्यों चलाते हैं? आखिर क्यों इन्हें हिंदू धर्म और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इतनी नफरत है? वामपंथी टूलकिट के तमाम गेंदबाजों को अपनी नापाक हरकतों से बाज आना चाहिए..और सरकार को भी दो टूक अमेजॉन साइट को बता देना चाहिए कि उसकी हदें क्या हैं?
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.