अभी कुछ समय पूर्व लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जब तृणमूल की अगुआ ममता बनर्जी ने एक मंच पर देश भर के कुल 22 विरोधियों को खड़ा किया था तो उस समय उनके साथ खड़े सभी 22 अपने आपको कम से कम प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी से अधिक योग्य तो जरूर ही मानते थे। तो उन कुल 22 प्रधानमंत्रियों की भी प्रधानी करने वाली ममता बनर्जी ने बहुत जल्दी ही अपनी नकारात्मकता के कारण आज अपने ही राज्य से हाशिये पर जाने को तैयार बैठी हैं।

गाँधी परिवार की छत्र छाया में राष्ट्रीय पार्टी से एक क्षेत्रीय पार्टी में बदलती हुई कांग्रेस ने अपने बीते जमाने में धीरे धीरे हर राज्य में क्षेत्रीय दलों को स्थानीय विकास नहीं बल्कि लोकल उगाही तंत्र के रुप में विकसित किया। नतीज़ा हर राज्य के पास उस राज्य का पूरा सत्यासनाश करने के लिए उसका क्षेत्रीय दाल हो गया जिसे राष्ट्रीय दल और राष्ट्रीय विकास से कोई लेना नहीं नहीं था।

फिर समय बदला और बदलते हुए भारत ने अपना जनमत और फैसला भी बदल दिया। अब भाषा , क्षेत्र , जाति के नाम पर पनप आए राजनीतिक खर पतवार धीरे धीरे अपने आप इधर उधर छिटकते चले जा रहे हैं। बिहार , हैदराबाद , जम्मू के बाद अब पश्चिम बंगाल में चुनावी हुंकार में ही खुद तृणमूल का ही एक बड़ा हिस्सा भाजपा मय हो जाना , सपष्ट संकेत दे चुका है कि पश्चिम बंगाल में अब अगली सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनेगी।

पिछले कुछ वर्षों में ममता सरकार ने केंद्र की भाजपा और उससे भी अधिक मोदी , शाह आदि से द्वेष के कारण सनातन और हिन्दू समाज के प्रति उपेक्षापूर्ण और अपमानजनक व्यवहार व नीति अपनाई अब उसके भुगतान करने का समय आते ही तृणमूल सुप्रीमो के सुर और तेवर दोनों ही बदले हुए हैं। सत्ता में बने रहने के लिए जब कोई स्वार्थवश किसी विशेष के साथ पक्षपात पूर्ण होकर नीतियां और नियमों का निर्धारण करता है तो फिर ऐसी सरकारों को बहुत जल्दी ही सत्ता च्युत भी होना पड़ता है।

ममता सरकार ने तो राज्य के लिए केंद्र की तरफ से जारी की गई बहुत ही कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्यूंकि उन्हें केंद्र की भाजपा सरकार से नफरत है। लेकिन वे यहीं भूल गईं की अब भारत एक हो रहा है , राष्ट्रवाद का शंखनाद हो चुका है अब उसके आगे ये तृण मूल की अब कोई बिसात नहीं बचने वाली है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.