पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी में PM मोदी, अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ और कपिल मिश्रा की भारी मांग

पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां जैसे जैसे तेज हो रही है वैसे वैसे जमीन पर हालात बदलने शुरू हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने मैदान को खिसकता देख हिंसा पर उतारू हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता खून खराबे पर पलटवार करते हुए और ज्यादा जोश के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनावी माहौल को और ज्यादा गर्म करने के लिए बीजेपी लगातार अपने बेस्ट कैडर को जमीन पर प्रचार की कमान को संभालने के लिए उतार रही है।
A source tells me, predictably, all districts in #WestBengal want PM Modi, HM Shah and BJP Prez Nadda to visit them. Beyond them, interestingly, @myogiadityanath , @KapilMishra_IND are highly sought after, informs the same source. #WestBengalElection2021
— Anindya (@AninBanerjee) February 2, 2021
पश्चिम बंगाल की मीडिया के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी के हर जिले से प्रदेश बंगाल यूनिट को कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की रैलियां अपने इलाकों में करवानी हैं। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों का करिश्मा ऐसा था कि जहां जहां योगी गए वहां वहां बीजेपी को औसतन जीत हासिल हुई थी। ऐसे में दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के नाम की मांग भी लिस्ट में जुड़ गई है क्योंकि कपिल मिश्रा युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता रखते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी ने बंगाल चुनाव के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा को इस समय बंगाल भेजा हुआ है। दिल्ली के यह दोनों तेजतर्रार नेता बंगाल के युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं कि किस तरह आईडियोलॉजी की लड़ाई में आने वाले चुनाव के मद्देनजर विपक्ष को पटखनी देनी है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.