आज के समय में सोशल मीडिया वो बला है जो पल में किसी को हीरो बना दे तो दूसरे ही पल किसी की वॉट लगा दे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया ने तो बॉलीवुड वालों की लंका लगा कर रखी हुई है. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के साथ जो बॉयकॉट कैंपेन का ग्रहण बॉलीवुड पर लगा है वो खत्म होता नहीं दिख रहा है. अब इसका ग्रहण ‘ब्रह्मास्त्र’ पर भी दिख रहा है. हर रोज ट्विटर पर #BoycottBramhastra ट्रेंड कर रहा है.9 सितंबर को रिलीज हो रही ब्रह्मास्त्र का ऐसा विरोध हो रहा है कि इस फिल्म से जुड़े तमाम कलाकारों के पहले किये गए कर्मकांड दर्शकों के सामने आ गये हैं. जो ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं.
इस बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज होने में मात्र 5 दिन बचे हैं ऐसे में मीडिया का एक तबका ये दावा कर रहा है कि इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग बहुत तेजी से की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की हजारों टिकटें बिक गई हैं और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक 3डी में 1.52 करोड़, 2डी में 1.46 लाख, आईमैक्स 3डी में ब्रह्मास्त्र के 35.42 लाख के टिकट बिके हैं। इस तरह से शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन की एडवांस बुकिंग में ब्रह्मास्त्र ने हिंदी में तकरीबन 1.88 करोड़ का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के करीब 50 हजार टिकट एडवांस बुकिंग के दौरान ही बिक चुके हैं। इसके साथ ही इस बात का भी प्रचार किया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग बॉयकॉट बॉलीवुड कैंपेन के बीच बड़ी राहत है. मतलब ये दिखाने की कोशिश की जा रही है ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड के तमाम पापों को धोते हुए कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है!
हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर नेटीजन्स का साफ कहना है कि ये प्रीबुकिंग के दावे पूरी तरह से प्रमोशनल स्टंट है. साथ ही नेटीजन्स अपने-अपने शहरों के सिनेमाघरों के बुकिंग स्टेटस भी शेयर कर रहे हैं। इन बुकिंग स्टेटस को देखने से यह पता चलता है कि ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग का क्रेज जिस तरह से मीडिया में दिखाया जा रहा है उससे ठीक उलट एडवांस बुकिंग की हालत टाय-टाय फिस है। मतलब साफ है फिल्ममेकर की तरफ से लाख दर्शकों में फिल्म का क्रेज दिखाने की कोशिश की जा रही हो लेकिन अंदर से फिल्म की पूरी टीम डरी हुई है.
सोशल मीडिया पर कुछ शहरों में जीरो एडवांस बुकिंग के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं तो वहीं कई शहरों में जहां एडवांस बुकिंग अच्छी दिखाई जा रही है उसे नेटीजन्स पूरी तरह से फर्जी बता रहे हैं.
Advance Booking status of #Brahmastra
In Nagpur 😆👌 pic.twitter.com/wumMJPeTn4— विशाल तायवाड़े 🚩 (@VishalTaywade7) September 3, 2022
There is this pathetic advance booking for laser show #Brahmastra
All figures are fake and inflated.
One of the examples is at Gurgaon ..
Right now book my show data pic.twitter.com/ANnHaD20oO— Kartik Aryan (@KARTlKAryan) September 4, 2022
Almost ZERO advance booking for #Brahmastra in the city of #Pune , Check yourself on the book my show . Paid promotions from film critics not working out . #BoycottBrahmastra is real. Another disaster at box office soon. #BoycottbollywoodCompletely https://t.co/DMs7d3bCnT
— Shiv Bhakt (@BackBhakt) September 4, 2022
दरअसल ‘ब्रह्मास्त्र’ का बायकॉट बड़े जोरों-शोरों से किया जा रहा है। सभी सोशल साइट्स पर #BoycottBrahmastra, #Boycottbollywood ट्रेंड चलाया जा रहा है। वहीं फिल्म को बर्बाद करने के लिए के रणबीर, आलिया और करण जौहर का नाम ही काफी है जिन्होंने हर बार दर्शकों को अपनी अकड़ दिखाई है लेकिन इस बार दर्शकों की बारी है ऐसे घमंडी कलाकारों को मजा चखाने की.
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.